January 9, 2025

उपायुक्त डा0 प्रियंका सोनी ने तैराकी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के साथ-साथ उनके साथ आए अभिभावकों व दर्शकों को किया सम्बोधित

0

अम्बाला / 25 नवम्बर / न्यू सुपर भारत

आज की दौड़भरी जिदंगी में शरीर को मानसिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ रखने के लिए किसी भी खेल को जीवन में शामिल करना चाहिए। ऐसा करके हम शरीर को स्वस्थ रखने के साथ-साथ मन को भी स्वस्थ रख सकते हैं। तैराकी एक अच्छी एक्सरसाईज के साथ-साथ एक अच्छा खेल भी है। यह अभिव्यक्ति उपायुक्त डा0 प्रियंका सोनी ने शुक्रवार को वार हीरोज स्टेडियम अम्बाला छावनी में आल वैदर स्वीमिंग पुल में आयोजित 18वीं राष्ट्रीय मास्टर स्वीमिंग प्रतियोगिता के शुभारम्भ अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि अपने सम्बोधन में कही।

उपायुक्त डा0 प्रियंका सोनी ने इस मौके पर तैराकी प्रतियोगिता में भाग  लेने वाले प्रतिभागियों के साथ-साथ उनके साथ आए अभिभावकों व दर्शकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अम्बाला के लिए बड़े ही गर्व की बात है कि यहां पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर के स्वीमिंग पुल में 18वीं राष्ट्रीय मास्टर स्वीमिंग प्रतियोगिता  हो रही है। अम्बाला वासियों के लिए बडी ही खुशी की बात है कि यहां पर बेहतर खेल संबधी इन्फ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध करवाया गया है और यहां पर  नेशनल लेवल की प्रतियोगिताएं हो रही हैं।

उन्होने यह भी कहा जिलावासियों के लिए बेहतर उपलब्धि है कि यहां पर जो प्रतियोगिताएं हो रही है वे उसे लाईव भी देख सकते हैं, उससे प्रेरणा लेकर वे अपने आप को तैयार भी कर सकते हैं। उन्होंने इस प्रतियोगिता का आयोजन करवाने वाले आयोजकों को भी बधाई दी और कहा कि जिला प्रशासन द्वारा उन्हें यहां पर सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं। आगे भी यहां पर ज्यादा से ज्यादा प्रतियोगिताएं हो, इसके लिए भी उन्हे जो  भी सहयोग होगा वो दिया जायेगा।

उपायुक्त ने इस मौके पर यह भी बताया कि तैराकी की इन प्रतियोगिताओं में 35 वर्ष से 85 वर्ष तक के महिला व पुरूष प्रतिभागी शामिल हैं। सभी में प्रतियोगिताओं को लेकर उत्साह है और वे अपना दमखम भी दिखा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जीवन को स्वस्थ रखने के लिए हमें खेलों को अपने जीवन में शामिल करना चाहिए। इस मौके पर उन्होने 100 मीटर पुरूषों की फ्री स्टाईल प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को मैडल पहनाकर उनका अभिनंदन भी किया।

यहां पहुंचने पर जिला एवं युवा कार्यक्रम विभाग के उप निदेशक परस राम, जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी राम निवास ने मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ व शाल भेंट कर उनका अभिनंदन भी किया।इस मौके पर जिला अम्बाला एसोसिएशन तैराकी के प्रधान राजेन्द्र विज, स्वीमिंग फैडरेशन ऑफ इंडिया के संयुक्त सचिव अनिल खत्री, जिला एवं युवा कार्यक्रम विभाग के उप निदेशक परस राम, जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी राम निवास, सुरेश जून, कोच रामकुमार के साथ-साथ खेल विभाग के अन्य अधिकारीगण व गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *