Site icon NewSuperBharat

उपायुक्त ने बड़ोह में किया कार्यालयों का औचक निरीक्षण

धर्मशाला / 23 दिसम्बर / न्यू सुपर भारत

उपायुक्त कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने आज शुक्रवार को जिला कांगड़ा की बड़ोह तहसील के अन्तर्गत चल रहे विकास कार्यों और कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। उपायुक्त ने बताया कि इस दौरान बड़ोह स्थित ग्राम पंचायत रतियाड़ में चल रहे स्वास्थ्य उप केंद्र, पशु औषधालय और राशन डिपु कार्यालय समयावधि के दौरान बंद थे तथा बिना किसी सूचना के अधिकारी कर्मचारी वहां से नदारद पाए गए। उपायुक्त ने इस घटना का कड़ा संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को उनके विभागों के माध्यम से कारण बताओ नाटिस जारी कर दिये हैं।

उन्होंने कहा कि जनता की सेवा और सुविधा के लिये खोले गये कार्यालयों में अधिकारियों द्वारा इस प्रकार की लापरवाही कतई बर्दाशत नहीं की जाएगी।उन्होंने बड़ोह में मनरेगा कार्यों के साथ-साथ, स्वास्थ्य केंद्रों, स्कूलों, राशन डिपुओं और पशु औषधालयों का जायजा लिया। इस अवसर पर उन्होंने स्कूली छात्रों से उनकी शिक्षा से संबंधित संवाद भी स्थापित किया। उपायुक्त ने बताया कि निरीक्षण के दौरान क्षेत्र में अधिकरियों को विकास कार्यों की गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए निर्माण की गति बढ़ाने के निर्देश दिये।

Exit mobile version