ऊना / 24 नवम्बर / न्यू सुपर भारत
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त राघव शर्मा ने वीरवार को राजकीय महाविद्यालय ऊना में हरोली, कुटलैहड व ऊना विधानसभा क्षेत्रों की ईवीएम मशीनों के लिए बनाए गए स्ट्रांग रूम का औचक निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि ईवीएम और वीवीपैट मशीनों की सुरक्षा के लिए स्ट्रांग रूम में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने कहा कि परिसर के भीतर किसी को भी आने की अनुमति नहीं है। स्ट्रांग रूम में 24 घंटे सुरक्षा प्रदान करने के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बलों सहित हिमाचल पुलिस के जवान सुरक्षा पर तैनात किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त स्ट्रांग रूम की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।इसके अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त राघव शर्मा ने बताया कि कॉलेज परिसर में ही मीडिया केंद्र भी बनाया जाएगा।इस अवसर पर एडीसी ऊना डाॅ अमित कुमार शर्मा, एसडीएम ऊना डाॅ निधि पटेल सहित निर्वाचन तहसीलदार सुमन कपूर उपस्थित रहे।