Site icon NewSuperBharat

उपायुक्त डीसी राणा ने डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन किये अर्पित

चंबा / 6 दिसंबर / न्यू सुपर भारत

भारतीय संविधान के निर्माता भारत रत्न डाॅ. भीमराव अम्बेडकर को उनके महापरिनिर्वाण दिवस पर जिला प्रशासन और अंबेडकर मिशन सोसाइटी चंबा द्वारा आज जिला मुख्यालय में आयोजित समारोह में उपायुक्त डीसी राणा और गणमान्य व्यक्तियों ने उनकी प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

उपायुक्त डीसी राणा ने कहा कि डाॅ. भीमराव अम्बेडकर महान शख्सियत थे जिन्होंने हमारे संविधान निर्माण में बहुत महत्वपूर्ण योगदान दिया है। दलित समाज के उत्थान के लिए और उनके साथ होने वाले भेदभाव को खत्म किया और समाज के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बने।

उन्होंने कहा कि हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए कि समाज के सभी वर्गों  के साथ एक समान व्यवहार किया जाए।

इस अवसर पर अध्यक्ष अंबेडकर मिशन सोसाइटी चंबा शिवकरण चंद्रा, प्रदेश वाल्मीकि महासभा के उपाध्यक्ष पीसी रैना, रविदासिया कम्युनिटी हेल्पलाइन सेंटर महासचिव जितेशवर सूर्या सहित उपायुक्त कार्यालय के कर्मचारी और अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे। 

Exit mobile version