उपायुक्त बिलासपुर पंकज राय ने किया हिमाचल दर्पण लाइव टीवी पत्रिका, 2021 का विमोचन
बिलासपुर / 2 दिसम्बर / न्यू सुपर भारत
उपायुक्त बिलासपुर पंकज राय ने आज यहां हिमाचल दर्पण लाइव टीवी पत्रिका, 2021 का विमोचन किया।उपायुक्त ने हिमाचल दर्पण लाइव टीवी पत्रिका के जिला बिलासपुर के पत्रकार सुभाष चंदेल तथा मनदीप राणा को पत्रिका विमोचन पर शुभकामनाएं दी तथा आशा प्रकट की कि यह पत्रिका सरकार द्वारा चलाई जा रही नीतियों व योजनाओं को लोगों तक पहंुचाने तथा समाज को नई दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
इस अवसर पर जिला लोक सम्पर्क अधिकारी कुलदीप गुलेरिया उपस्थित रहे।