चम्बा / 17 अगस्त / न्यू सुपर भारत
चक्की वाया दुनेरा- चंबा राष्ट्रीय उच्च मार्ग को आज हल्के वाहनों के परिचालन के लिए बहाल कर दिया गया है । उपायुक्त अपूर्व देवगन ने जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब राज्य के दुनेरा क्षेत्र की सीमा में क्षतिग्रस्त उच्च मार्ग को आज हल्के वाहनों के लिए बहाल कर दिया गया है। साथ में उन्होंने यह भी बताया कि आज शाम तक इस मार्ग को भारी वाहनों के परिचालन को शुरू करने के प्रयास भी जारी हैं ।
उपायुक्त ने बताया कि चक्की वाया दुनेरा- चंबा राष्ट्रीय उच्च मार्ग के दुनेरा क्षेत्र के पास क्षतिग्रस्त हिस्से की बहाली को लेकर पिछले कुछ दिनों से पठानकोट ज़िला प्रशासन से लगातार संवाद कर उचित व्यवस्था सुनिश्चित बनाई जा रही थी ।
उपायुक्त ने यह भी बताया कि पंजाब राज्य की सीमा के साथ के क्षेत्र कटोरी बांग्ला से आगे चक्की वाया दुनेरा- तुनूहट्टी चंबा उच्च मार्ग भारी वाहनों के परिचालन के लिए खुला है ।