Site icon NewSuperBharat

उप मुख्यमंत्री ने 22वीं अखिल भारतीय पुलिस जल क्रीड़ा के उपलक्ष्य पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या में शिरकत की

ऊना / 3 मार्च / न्यू सुपर भारत

उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने गत देर सायं अंदरौली में आयोजित 22वीं अखिल भारतीय पुलिस जल क्रीड़ा प्रतियोगिता के उपलक्ष्य पर कला केंद्र भवन ऊना में आयोजित प्रथम सांस्कृतिक संध्या में शिरकत की। कार्यक्रम में देशभर से आए प्रतिभागियों के मनोरंजन तथा हिमाचल प्रदेश की संस्कृति को दर्शाने का प्रयास किया गया। कार्यक्रम में तिब्बतीयन इंस्टीट्यूट ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स, चुडेश्वर सांस्कृतिक मंडल, कांगड़ा कला मंच एवं पुलिस विभाग के कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी।उप मुख्यमंत्री ने हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग द्वारा की गई तैयारियों एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की सराहना की।

इस अवसर पर विधायक देवेंद्र भुट्टो, पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू, इंस्पेक्टर जनरल जहूर जैदी, उपायुक्त राघव शर्मा, पुलिस अधीक्षक अर्जित सैन, जिला कांग्रेस अध्यक्ष रंजीत राणा, जिला महामंत्री प्रमोद कुमार एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Exit mobile version