उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री होंगे जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्यातिथि
ऊना / 24 जनवरी / न्यू सुपर भारत
जिला स्तरीय गणतंत्रत दिवस समारोह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) ऊना में बडे़ हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाएगा जिसकी अध्यक्षता उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री मुख्य अतिथि करेंगे।उपायुक्त राघव शर्मा ने बताया कि उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री 26 जनवरी को समारोह में शामिल होने से पूर्व प्रातः 10.45 मिनट पर शहीद स्मारक पहुंचकर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे, जिसके पश्चात उनके द्वारा समारोह स्थल पर 11.02 मिनट पर ध्वजारोहण करेंगे तथा परेड का निरीक्षण करने के उपरांत 11.10 बजे मार्च पास्ट की सलामी लेंगे।
उन्होंने बताया कि उपमुख्यमंत्री साढ़े 11 से 11.45 बजे जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त योगा के साथ-साथ स्कूली बच्चों, आंगनबाड़ी वर्करों, कलामंचों द्वारा देश भक्ति से संबंधित समूहगान, लघु नाटिकाओं की भव्य प्रस्तुतियां दी जाएंगी।