November 16, 2024

घुमन्तु भेड़ पालक ने मारपीट व भेड़ो की चोरी पर उचित कार्यवाही हेतु एस डी एम को सौंपा ज्ञापन

0

पुलिस पर लगाए उचित कार्यवाही ना करने के आरोप

नूरपुर / 3 जनवरी / पंकज शर्मा

घुमन्तु भेड़ पालक रोशन कुमार पुत्र मांगो राम निवासी गोरगों पंचायत टिकरी भटियात जिला चम्बा ने एस डी एम नूरपुर डॉ सुरेन्द्र ठाकुर को एक ज्ञापन सौंपा ! ज्ञापन में रोशन कुमार ने उसके नौकर पाल राज के साथ कुछ लोगो द्वारा मारपीट करने व उसकी 53 भेड़ बकरियों को चोरी किये जाने पर उचित कार्यवाही करने हेतु मांग की गई !

जानकारी देते हुए अखिल भारतीय गद्दी जनजातीय विकास समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मदन भरमौरी ने बताया की घुमन्तु भेड़ पालक रोशन कुमार के साथ 26दिसंबर दोपहर को कुछ लोगो ने डेरे पर जाकर मारपीट की व बुरी तरह से जख्मी कर दिया वः बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचा कर वहां से भागा !जब रोशन कुमार डेरे पर पंहुचा तो उसने वहां अपनी 53 भेड़ बकरिया गायब पाई !

रोशन कुमार का कहना है की उसे पूरा शक है की उसके नौकर के साथ मारपीट करने बालों ने ही उसकी भेड़ बकरियों को चोरी किया है उसने 27 दिसंबर को नूरपुर थाने में इसकी शिकायत दर्ज करवा दी थी परन्तु पुलिस द्वारा कोई भी उचित कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई ! रोशन कुमार ने उसे व उसके नौकर को मारपीट करने बालो द्वारा जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया गया है जिसकी जानकारी उसने पंचायत प्रधान को दे दी है ! रोशन कुमार की जो 53 भेड़ बकरियां गायब हुई थी उनमे 23 जीवित व 6 बकरियों के शव मिले है जिसकी जानकारी भी वह पुलिस को दे चूका है !

इस सब के वावजूद पुलिस द्वारा उचित कार्यवाही ना होने के कारण रोशन कुमार ने एस डी एम डॉ सुरेन्द्र ठाकुर से उचित कार्यवाही करने व उसे इंसाफ  दिलाने की मांग की है !    

एस डी एम डॉ सुरेन्द्र ठाकुर ने पुलिस को उचित कार्यवाही करने के आदेश दिए है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *