जन समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निपटाए विभाग : डीसी जगदीश शर्मा
फतेहाबाद / 15 फरवरी / न्यू सुपर भारत
उपायुक्त जगदीश शर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को स्थानीय लघु सचिवालय स्थित सभागार में सरकारी योजनाओं एवं विकास कार्यों की समीक्षा के लिए जिला अधिकारी बोर्ड की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने सभी विभागों के अधिकारियों को जन समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निपटाने के निर्देश दिए।परिवार पहचान पत्र योजना की समीक्षा करते हुए उपायुक्त जगदीश शर्मा ने संबंधित विभाग को निर्देश दिए कि यह योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इस संदर्भ में डाटा अपलोड करने में लोगों को किसी प्रकार की समस्या नहीं आनी चाहिए। अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय इस योजना की साप्ताहिक समीक्षा करें और इस कार्य को तेजी से पूरा करें। पीपीपी कार्य की दैनिक रिपोर्ट सीटीएम कार्यालय में पहुंचाई जाएं।
उन्होंने बताया कि जिला में नये राशन कार्ड बनाने का कार्य चल रहा है। अब तक एक लाख 43 हजार नये राशन कार्ड बनाए जा चुके हैं। एलपीजी गैस की किसी प्रकार की कोई किल्लत नहीं है। उन्होंने खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ संबंधित एसडीएम को निर्देश दिए कि वे माह में कम से कम अपने क्षेत्र के एक पैट्रोल पंप की चेकिंग अवश्य करें, ताकि गुणवत्ता के मानक को सुनिश्चित किया जा सके। पशुपालन विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कहा कि जिला में चल रही गौशालाओं में गोवंशों के स्वास्थ्य जांच व चारे की उपलब्धतता सुनिश्चित की जाए।
चालू वित्त वर्ष के दौरान विभाग द्वारा तीन हजार से अधिक गोवंशों का पुनर्वास किया गया है जबकि इस माह 284 गोवंशों को विभिन्न गौशालाओं में भेजा गया है।कृषि विभाग व मार्केट कमेटी के कार्यों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त जगदीश शर्मा ने बताया कि इस बार जिला में गेहूं के मुकाबले सरसों की बिजाई क का रकबा अधिक है। सरसों की खरीद 28 मार्च से तथा गेहूं की खरीद एक अप्रैल से शुरू होगी। इस कार्य में कोई समस्या न हो, इसकी तैयारी पूरी कर ली जाए। सभी मंडियों में साफ सफाई, बारदाना, बिजली, स्वच्छ पेयजल व किसानों की सुविधा के लिए विभिन्न तैयारियां समय रहते पूरी कर ली जाए। जिला में मिट्टी स्वास्थ्य की जांच के लिए 35 हजार 150 सैंपल एकत्रित किए गए हैं तथा सॉयल हेल्थ कार्ड बनाए जा चुके हैं।
किसानों को उनकी जमीन की उर्वरक क्षमता के अनुसार ही खाद डालने के लिए जागरूक किया जा रहा है। मछली पालन विभाग की योजनाओं की समीक्षा करते हुए उन्होंने बताया कि इस बाबत इस साल के सभी भौतिक एवं वितीय लक्ष्य पूरे किए जा चुके हैं।वन विभाग की योजनाओं की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कहा कि जिला में दो हर्बल पार्क है, जिनमें विभाग नये औषधिय पौधे लगाए। विभाग द्वारा अब तक 15 लाख से भी अधिक पौधे लगाए जा चुके हैं। इन पौधों के रखरखाव के भी पूरे इंतजाम होने चाहिए ताकि जिला का वन क्षेत्र बढ़ाया जा सके। स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने बताया कि इस माह जिला में लिंगानुपात 954 रहा है। यह आंकड़ा और दुरूस्त किया जा सके, इसके लिए विभाग पीएनडीटी एक्ट के तहत अधिक से अधिक कार्यवाही करें।
जिला में खसरा रूबेला बीमारी की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत नवजात शिशु को जन्म के एक माह के भीतर पहला टीका व दो वर्ष के अंदर दूसरा टीका लगवाना अनिवार्य है। विभाग द्वारा पांच साल तक के बच्चे का टीकाकरण करवाना अनिवार्य है। विभाग द्वारा बुखार के साथ शरीर पर चकते होने के मामलों में सैंपलिंग करवाई जा रही है। इस माह के अंदर सभी मामलों की सैंपलिंग का टारगेट रखा गया है। इस माहचिकनगुनिया, डेंगू व मलेरिया बुखार का कोई मामला सामने नहीं आया है। दिव्यांगजनों के सभी कार्ड बन चुके हैं। जिला आयुर्वेदिक विभाग द्वारा गांव-गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाया जा रहा है। विभाग द्वारा एक लाख सूर्य नमस्कार का लक्ष्य पूरा कर लिया गया है।
उपायुक्त जगदीश शर्मा ने प्राथमिक शिक्षा विभाग की मिड डे मील योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि इस कार्य के लिए विभागीय टीम समय-समय पर स्कूली बच्चों को दिए जा रहे मिड डे मील की जांच करें। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए कि नेशनल प्रमोशन अप्रेंटिस स्कीम (एनएपीएस) व सक्षम योजना के तहत आवश्यक मैनपावर ली जाए ताकि विभागीय कार्य के साथ-साथ युवाओं को भी प्रशिक्षित किया जा सके। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को आपदा प्रबंधन योजना के तहत मांगे गए डाटा को अविलंब संबंधित विभाग को प्रेषित करने के भी निर्देश दिए ताकि शीघ्र-अतिशीघ्र जिला की आपदा प्रबंधन योजना बनाई जा सके। उपायुक्त ने इस अवसर पर जिला में कानून व्यवस्था, नशा मुक्ति के मामले, महिलाओं एवं बच्चों के विरूद्ध अपराध आदि अन्य विषयों की भी समीक्षा की।
इस अवसर पर फतेहाबाद के एसडीएम राजेश कुमार, टोहाना के एसडीएम प्रतीक हुड्डा व रतिया के एसडीएम जगदीश चंद्र के अलावा सीटीएम सुरेश कुमार, आरटीए सचिव संजय बिश्रोई, जीएम रोडवेज शेर सिंह, डीआरओ हर्ष खनगवाल, डीएफएससी विनित जैन, डीडीए डॉ. राजेश सिहाग, डीईओ दयानंद सिहाग, डीएसओ सतविंद्र गिल, डीआईसी उप निदेशक जीसी लांग्यान, एमएसएमई सहायक निदेशक गुरप्रताप सिंह, डीएफओ राजेश कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।