December 23, 2024

मुख्यमंत्री की घोषणाओं पर जल्द से जल्द कार्रवाई करे विभाग: डीसी

0

ऊना / 10 दिसंबर / न्यू सुपर भारत

उपायुक्त ऊना राघव शर्मा की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री द्वारा ऊना जिला में की गई विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं की घोषणाओं को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित हुई। उपायुक्त ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों से जिला में चल रही परियोजनाओं की फीड बैक ली। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को समयावधि रहते कार्य को पूर्ण करने के निर्देश भी दिए।

उन्होंने कहा कि लघु सचिवालय ऊना का कार्य प्रगति पर चल रहा है और समयावधि रहते कार्य पूर्ण होने की उम्मीद है। इसके अतिरिक्त उन्होंने बंगाणा में चल रहे मिनी सचिवालय के बारे में भी विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने गगरेट में बनने वाले एसडीएम कार्यालय की सभी औपचारिकताएं पूर्ण करने के निर्देश दिए।

राघव शर्मा ने विभागों को परियोजनाओं की नवीनतम स्थिति का जानकारी जिला प्रशासन को उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से आहवान किया कि यदि बजट से संबंधित कोई समस्या है तो उसे जिला प्रशासन को अवगत करवाएं ताकि समय रहते कार्य को पूर्ण किया जा सके।इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण धीमान, सीएमओ ऊना डाॅ रमन कुमार शर्मा पीडब्ल्यूडी अधिशाषी अभियंता राजेश कुमार, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *