Site icon NewSuperBharat

संतोषगढ़ में विभाग ने भरे पानी के sample, वीरवार को आएगी रिपोर्टः DC

ऊना / 1 जून / न्यू सुपर भारत

जल शक्ति विभाग ने संतोषगढ़ नगर के अलग-अलग वार्डों से पीने के पानी के कुल 11 सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेज दिए हैं, जिनकी रिपोर्ट वीरवार को आएगी। इसके अलावा विभाग ने पानी के टैंकों की सफाई का कार्य भी कर दिया है। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने कहा कि जल शक्ति विभाग के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग को भी जल जनित रोगों से ग्रसित मरीजों की हिस्ट्री पता करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि संक्रमण के कारणों का पता लगाया जा सके।

 राघव शर्मा ने कहा कि जल जनित रोगों से बचाव के लिए घरों में पीने के पानी को हमेशा ढक कर रखें। कई बार साफ पानी भी ऊपर से गिरी गंदगी, दूषित हाथों या गंदे बर्तनों से दूषित हो जाता है। इसीलिए पीने के पानी को निकालने का बर्तन लंबे हैंडल का होना चाहिए। बोतल बंद पानी भी एक बार खुलने के बाद बाहरी गंदगी से दूषित हो सकता है।

पानी के ज्यादा पुराना होने पर बोतल के पानी को भी बीस मिनट तक उबालें। जिलाधीश ने कहा कि घर से बाहर जाते हुए पानी की बोतल साथ रखें और बाहर का पानी पीने से बचें। उन्होंने कहा कि गंदा पानी पीने से टाइफाइड, हैपेटाइटिस, आंत्रशोथ तथा हैजा जैसी बीमारियां होने का खतरा होता है। उन्होंने कहा कि दस्त या उल्टी होने पर ओआरएस का घोल पिएं तथा तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क कर चिकित्सक की सलाह लें।

Exit mobile version