ऊना / 16 अगस्त / राजन चब्बा
ट्रैक्टर ट्राली चालक संघ ने आज जिला मुख्यालय के एमसी पार्क पर धरना प्रदर्शन करते हुए ट्रैक्टर ट्राली पर रेत ले जाने पर जुर्माना और उसके साथ एफआईआर व चालक को अरेस्ट करने का विरोध करते हुए रोष प्रदर्शन किया। रोटरी चौक से डीसी ऑफिस तक रोष रैली भी निकाली गई वही एडीसी ऊना डॉक्टर अमित को ज्ञापन दिया गया और एक ज्ञापन मुख्यमंत्री को भी जिला प्रशासन के माध्यम से भेजा गया।
ट्रैक्टर- ट्राली चालकों व मालिकों ने कहा कि यह सरकार का दोहरा मापदंड है .उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि हम ऋण लेकर स्वरोजगार करते हुए अपने परिवारों का पालन पोषण कर रहे हैं ,सरकार को टैक्स दे रहे हैं और नियमों का पालन कर रहे हैं. ऐसे में हमें चोर बना कर एफआईआर की जा रही है. उन्होंने कहा कि यह सरासर अन्याय है, जबकि पिपरवा माफिया पर टिप्परों पर किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। यह दोहरा कानून नहीं चलेगा, अत्याचार सहन नहीं होगा। उन्होंने 15 दिन का नोटिस भी दिया कि यदि पुलिस ने एफ आई आर अरेस्ट बंद न की तो ट्रैक्टर ट्राली चालक रोष प्रदर्शन करते हुए आंदोलन को तेज करेंगे।
इस दौरान *हरविंदर लकी* ने कहा कि हमारी मांग यह है कि एफआईआर बंद हो और हमें न्याय दिया जाए वही ऊना जनहित मोर्चा ने भी इस मांग का समर्थन किया है। *मोर्चा के अध्यक्ष राजीव भनोट* ने भी कहा कि कानून का पालन करने वाले ट्रैक्टर ट्राली चालकों पर एफआईआर व अरेस्ट करना सही नहीं है।चलान के साथ ओर सजा देना गलत है।
*एडीसी ऊना डॉ अमित* ने कहा कि ट्रैक्टर ट्राली संघ के द्वारा एक ज्ञापन दिया गया है एफआईआर दर्ज होने के विरोध में उन्होंने कहा कि इस पर विचार किया जाएगा।