फतेहपुर / रीता ठाकुर
जिला कांगड़ा के विकास खंड फतेहपुर के बार्ड नम्बर 17 से बीडीसी सुदेश कुमारी ने विजिलैंस बिभाग को लिखित शिकायत कर पंचायत कोडल के गांब कुराल में करीब दो साल पूर्ब डंगो के धबस्त होते ही घटिया मैटीरियल लगे होने की शंका जताते हुए जांच की मांग कर डाली ।जिस पर विजिलैंस ने मिली शिकायत पर जिला पंचायत अधिकारी को लिखित सूचित करबाया ।तो वहीं जिला पंचायत अधिकारी ने बिकास खँड अधिकारी फतेहपुर को जांच का जिम्मा सौंपा है ।
मीडिया से रूबरू होते शिकायतकर्ता ने बताया उन्हें भी जिला पंचायत अधिकारी दबारा भेजा हुआ लिखित पत्र मिला है ।जिस पर उन्होंने बिकास खंड अधिकारी फतेहपुर को जांच का जिम्मा सौंपा है ।बताया उनकी पंचायत में मनरेगा के तहत ऐसे कई डंगे बनाये गए हैं जिनमे घटिया मैटीरियल का इस्तेमाल किया गया है ।जिसकी बजह से ही डंगे टूटे जा रहे हैं ।वहीं जब बीडीओ फतेहपुर से बात करनी चाही तो उन्होंने फोन नही उठाया ।फिर जब पंचायत निरीक्षक सुरेश कुमार से बात की तो उन्होंने कहा पंचायत कोडल में घटिया मैटीरियल लगने की शिकायत पर जांच करने के निर्देश जिलाका पंचायत अधिकारी कार्यलय से प्राप्त हुए है ।बताया आगामी एक सप्ताह या दस दिनों के भीतर जांच करते हुए रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को प्रेषित कर दी जाएगी ।
फोटो कैप्शन -1 जांच के लिये आई ऑर्डर कॉपी के साथ शिकायतकर्ता ।2 धबस्त हुए डंगे