शिमला / 20 जनवरी / न्यू सुपर भारत
हिमाचल प्रदेश राजस्व अधिकारी संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष जय गोपाल शर्मा के नेतृत्व में आज यहां मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू से भेंट की।प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को अपनी विभिन्न मांगों से अवगत कराया।मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि उनकी सभी उचित मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा।इस अवसर पर संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल मनकोटिया, महासचिव एच.एल. गेजटा, अन्य पदाधिकारी व संघ के सदस्य भी उपस्थित थे।