शिमला / 30 दिसम्बर / न्यू सुपर भारत
भारतीय वन सेवा अधिकारी संघ के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से भेंट कीमुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से आज यहां भारतीय वन सेवा अधिकारी संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने भेंट की और उन्हें प्रदेश की बागडोर संभालने पर बधाई दी।
संघ ने मुख्यमंत्री को आश्वासन दिया कि सरकार की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए अधिकारी सम्पूर्ण समर्पण और निष्ठा से कर्तव्य का निर्वहन सुनिश्चित करेंगे।इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष नागेश कुमार, उपाध्यक्ष अजीत कुमार ठाकुर, महासचिव अभिलाष, संयुक्त सचिव प्रीति भंडारी और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।