ऊना, 4 जनवरी / राजन चब्बा:
ग्रामीण क्षेत्रों में विकास को गति प्रदान करने के लिए जिला ऊना में आरंभ किए गए एक साल-पांच काम अभियान से पंचायतों की तस्वीर बदलने लगी है। एक साल-पांच काम अभियान के तहत ऊना विस क्षेत्र की ग्राम पंचायत देहलां अप्पर में नाले का निर्माण किया जा रहा है, जो अंतिम चरण में है। लगभग 12 लाख रुपए की लागत से देहलां अप्पर में पंचायत के माध्यम से मेन रोड से पुलिया तक पक्के नाले का निर्माण किया जा रहा है। जिससे न सिर्फ देहलां अप्पर, बल्कि लोअर देहलां में भी बरसाती पानी के निकासी की बेहतर व्यवस्था बनेगी। लोअर देहलां में पहले से बने नाले के साथ अप्पर देहलां के निर्माणाधीन नाले को जोड़ दिया गया है, जिससे बरसात का पानी सीधा स्वां नदी में चला जाए और लोगों को सुविधा हो। देहलां अप्पर में निर्माणाधीन नाले को पक्का करने का कार्य लगभग 10 मीटर ही बचा है तथा बाकी का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।
उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि जिला ऊना की देहलां अप्पर पंचायत में एक साल-पांच काम अभियान के तहत बेहतर कार्य हो रहा है। पंचायत की टीम समन्वय स्थापित कर नाले का निर्माण कर रही है, जो लगभग एक सप्ताह में पूर्ण कर लिया जाएगा।
इसी अभियान के तहत पंचायत ने यहां पर एक पंचवटी पार्क बनाने का कार्य भी शुरू किया है, जिससे स्थानीय निवासियों को घूमने के लिए बढ़िया स्थान उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि अन्य पंचायतें भी देहलां अप्पर का अनुसरण कर ग्रामीण क्षेत्र में आधुनिक सुविधाएं जुटाएं।ग्राम पंचायत देहलां अप्पर में निर्माणाधीन पंचवटी पार्क के लिए 21 लाख रुपए का बजट रखा गया है। पहले जिस स्थान पर झाड़ियां उगी थी वहां पर अब एक सुंदर पार्क का निर्माण प्रगति पर है। पार्क की चार दीवारी लगाने के साथ-साथ पेवर ब्लॉक बिछाने का कार्य पूरा कर लिया गया है। पार्क में पौधारोपण किया जा रहा है तथा सामुदायिक शौचालय निर्माणाधीन है। इसके बाद यहां पर बैठने के लिए बैंच, सोलर लाइट्स, ओपन जिम तथा घास लगाने का कार्य किया जाएगा, ताकि पंचायतवासियों के लिए एक उत्तम पार्क बनकर तैयार हो। विकास के लिए धन की कोई कमी नहींवहीं छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि पंचायतों के पास विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं है। प्रदेश सरकार जहां पंचायतों के माध्यम से अनेकों जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर रही है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकास कार्यों के लिए पंचायतों को सीधा धन प्रदान कर रहे हैं। 15वें वित्तायोग के माध्यम से भी पंचायतों को धनराशि भेज दी गई है तथा पंचायतें इस धन का सदुपयोग कर ग्रामीण क्षेत्रों में आधुनिक सुविधाएं जुटाएं।
एक साल-पांच काम अभियान बदलेगा तस्वीर
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि एक साल-पांच काम अभियान जिला ऊना में पंचायतों की तस्वीर बदल देगा। इस अभियान के तहत जिला की सभी पंचायतों को एक वर्ष में पांच बड़े काम करने का लक्ष्य दिया है, ताकि पांच वर्ष के कार्यकाल में वहां 25 बड़े कार्य करवाए जा सकें। जिसका सीधा लाभ वहां रहने वाले बाशिंदों में मिले। उन्होंने कहा कि जिला ऊना से शुरु किए गए इस अभियान को पूरे प्रदेश में लागू किया गया है। -0-