Site icon NewSuperBharat

ख़राब ई.वी.एम, वी.वी.पैट मशीनों को भेजा गया केन्द्रीय भण्डारण कक्ष बिलासपुर

 सोलन / 30 अगस्त / न्यू सुपर भारत

ज़िला निर्वाचन विभाग द्वारा राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद में स्थित ई.वी.एम भण्डार कक्ष को नोडल अधिकारी ई.वी.एम एवं अतिरिक्त उपायुक्त सोलन ज़फ़र इकबाल तथा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में खोला गया।

इस अवसर पर ज़फ़र इकबाल ने जानकारी देते हुए बताया कि ज़िला के इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच के दौरान 22 बी.यू, 18 सी.यू व 20 वी.वी.पैट मशीनें ख़राब पाई गई। इन ख़राब ई.वी.एम व वी.वी.पैट को कड़ी सुरक्षा के बीच केन्द्रीय भण्डारण कक्ष बिलासपुर भेजा गया। ई.वी.एम परिवहन के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के समस्त दिशा-निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित की गई।

इस अवसर पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव अनूप पराशर, भाजपा ज़िला अनुसूचित जाति मोर्चा के महामंत्री लक्ष्मी नन्द, नायब तहसीलदार निर्वाचन दीवान सिंह सहित निर्वाचन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Exit mobile version