November 16, 2024

कर्मचारियों पर दमनकारी नीतियां अपना रही प्रदेश सरकार : दीपक शर्मा

0


हमीरपुर / रजनीश शर्मा

एक पुलिस कांस्टेबल के स्थानांतरण के लिए आठ आठ विधायक सिफारिश करते हैं और सरकार के निर्णय को माननीय उच्चन्यायालय रद्द करता है इससे ये सिद्ध होता है कि प्रदेश में भाजपा सरकार कर्मचारियों के साथ दमनकारी नीतियां अपना रही है और उनका शोषण कर रही है जिसका कांग्रेस पार्टी कड़ा विरोध करती है।ये प्रतिक्रिया प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता दीपक शर्मा ने आज यहां जारी एक बयान में दी।कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि सरकार जहां ईमानदार अफसरों और कर्मचारियों को तंग कर रही है वहीं एक विचारधारा विशेष से जुड़े भ्रष्ट लोगों को मलाईदार पोस्टिंग देने का खेल चल रहा है।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मूकदर्शक बन कर तमाशा देख रहे हैं और भ्रष्ट अफ़सरशाही लॉबी सरकार पर हावी हो चुकी है।सरकार अनुभवहीनता का शिकार हो गयी है। उन्होंने कहा कि आर्थिक मंदी से व्यापारी वर्ग की कमर टूट चुकी है।खाद्य पदार्थों के दाम आसमान छू रहे हैं।प्याज के बढ़ते दामों पर मुख्यमंत्री कहते हैं कि प्याज मत खाओ।इस तरह तो कल को आटा-चावल के दाम भी अगर आमजन की पहुंच से बाहर हो गए तो मुख्यमंत्री कहेंगे कि अनाज मत खाओ। मुख्यमंत्री का यह बयान गैरज़िम्मेदाराना है जिसकी कांग्रेस पार्टी कड़े शदों में निंदा करती है।दीपक शर्मा ने कहा कि प्रदेश में सड़कों,अस्पतालों की हालत बद्दतर हो चुकी है लेकिन सरकार फ़िज़ूल के विवादों में उलझी हुई है और जनता का ध्यान बंटा कर चुनावी फायदे देख रही है।कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी प्रदेश में इस जनविरोधी सरकार के ख़िलाफ़ सड़कों पर उतरेगी।उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस प्रदेश के दोनों उपचुनावों में जीत हासिल करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *