भेंसे चराते बिजली की तारों की चपेट में आया और हो गईमौत ।
इंदौरा/ 01 अकतूबर / विकास
नंगलभुर के पास गांव रियाली निबासी अनवर उम्र 20 साल पुत्र लाल हुसैन गुजर समुदाय भेंसे चराते बिजली की तारो की चपेट में आ गया ।ओर उसकी मौके ओर मौत हो गई।
बताया ज रहा है कि अनवर तीन बहनों का इकलौता भाई था।क्षेत्र के लोगो का कहना है कि बिजली बिभाग की लापरबाही के चलते यह हादसा हुआ है ।कई बार बिभाग को इस बारे अबगत करबाया पर बिभाग ने खेतो में पड़ी तारे उठाने की जहमत नही की ।जिसका खामयाजा आज गरीब परिबार को भुगतना पड़ गया।
क्षेत्र के समाजसेवी रमेश कालिया, कासिम दिन, ने सरकार और प्रशाशन से मांग की है कि गरीब परिबार इसका मुआबजा दिया जाए।और बिभाग को लापरबाही बरतने के लिए कार्यबाही की जाए मोके पर सहायक अभियंता बिधुत बिभाग रे विवेक शर्मा ने बताया कि हादसे का पता चला है मोके पर एक भैंस मरी पाई गई है और लड़के का परिजनों ने संस्कार कर दिया है।उच्च अधिकारियों को इस बारे अबगत करबा दिया गया है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।