November 16, 2024

प्रशासन द्वारा संचालित डमटाल की गौशाला में आए दिन गायों की मौत चिंता का विषय ***लोगों ने प्रशासन पर लगाये लापरवाही के आरोप

0

राम गोपाल मंदिर डमटाल की गौशाला में मरी हुई गाय

10 गाय बनी काल का ग्रास

इंदौरा, 28 दिसम्बर, विकास

राम गोपाल मंदिर डमटाल की गौशाला जो आय दिन सुर्खियों में रहती है और इसकी कार्यप्रणाली पर हर रोज सवाल उठ रहे हैं अब फिर यह गौशाला सुर्खियों में आ गयी है इस गौशाला में अब फिर  गौमाता काल का ग्रास बन गयी 10 गाय इकट्ठी काल का ग्रास बनना यह काफी बड़ी चिंता का विषय है।

ज्ञात रहे कि इस महीने पहले भी तीन गाय  गौशाला में मृत हुई थी और 6 गाय ट्रैन से कट कर मर गयी थी।एक महीने में 13 गायों का  गौशाला में मरना काफी चिंतित करने वाला है।

राम गोपाल मन्दिर की गौशाला सरकार के अधीन है और सरकार की गौशाला में इतनी तादाद में गाय का मरना सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल पैदा कर रहा है।

स्थानीय निवासियों के अनुसार यहाँ गाय को घास बहुत कम दिया जाता है और गाय का मरने का कारण भूख हो सकता है वो भूखी रहतीं हैं इस लिए वो मत रहीं है उन्होंने कहा कि जब कोई भूखा रहता है तो उसे ठंड भी बहुत लगती है इस लिये मरने का कारण भूख है।

सुनील दत्त जिला मंत्री विश्व हिंदू परिषद ने कहा कि हमने पहले भी गौशाला प्रबंधन को चेतावनी दी थी इस विषय में अब हम प्रशासन  की शिकायत के लिए मुख्यमंत्री से मिलेंगे और गौशाला की स्तिथि के बारे में उनको बताएंगे।

ओमप्रकाश कटोच पूर्व चैयरमैन कृषि बैंक ने बताया कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि इतनी तादाद में गौशाला में गौ मरी हैं,राम गोपाल मंदिर के पास धन की भी कोई कमी नहीं है वो तो इस से भी बढ़ी गौशाला चला सकते हैं अगर भूख और ठंड से गाय मरती है तो सरकार को इसके बारे सोचना चाहिए।

भूपिंदर मेहरा (शिव सेना) ने कहा कि हम गौशाला में मृत गायों की मरने की जांच करवाएंगे

एसडीएम इन्दौरा गौरव महाजन ने इस विषय पर कहा कि लोग बूढ़ी एवं असहाय गाय को गौशाला में छोड़ देतें है जिस का हम पूरा ध्यान रखतें है,हमनें एनिमल एन्ड हसबैंडरी   विभाग के डॉक्टर को इस बारे में रिपोर्ट देने के लिये बोल दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *