Site icon NewSuperBharat

करसोग शिमला मार्ग पर माहोटा के डीव मे संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला शव

https://www.newsuperbharat.com/wp-content/uploads/2019/12/VID-20191102-WA0006_1.mp4

करसोग / 25 दिसम्बर / राज सोनी

https://www.newsuperbharat.com/wp-content/uploads/2019/12/VID-20191225-WA0005.mp4

उपमंडल करसोग के करसोग शिमला मार्ग के माहौटा ड़ीव के पास शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर शब को कब्जे मे ले कर छानवीन शुरु कर दी।जानकारी के अनुसार वुधवार सुवह किसी ब्यकति द्वारा थाना करसोग को सुचित किया की सड़क डीव के पास सडक किनारे कोई सदिगध अवस्था मे पड़ा ह्रै पुलिस टीम व डीएसपी अरुण मोदी ने घटना स्थलं पर पहुचकर मौके का जायजा लिया,वह लोगों से इसके बारे में पूछताछ की व शब को अपने कब्जे मे लेकर मामला दर्ज कर छानवीन शुरु कर दी।मृतक की पहचान राकेश पुत्र मुशुराम,गॉव वाल्हड़ी, डा०घ० शाकरा के रुप मे हुई ह्रै डीएसपी अरुण मोदी ने वताया की प्रथम दृष्टी मे यह ढाक से गिरने का मामला मान रही ह्रै पोस्ट मार्टम रिपौर्ट आने के वाद ही मौत के सही कारणों का पता लग पायेगा । डीएसपी थाना करसोग अरुण मोदी ने मामले की पुष्टि की है

Exit mobile version