Site icon NewSuperBharat

संदिग्ध अवस्था में मिला 55 वर्षीय व्यक्ति का शव *** परिजनों ने जताया हत्या का शक

                                                                                                                                       नूरपुर / 28 अक्तूबर / पंकज

नूरपुर के तहत आती पंचायत धनेटी भुरियाँ में रविवार को एक व्यक्ति की संदिग्ध  परिस्थितियों में हुई मौत का मामला सामने आया है ।  मृतक की पहचान कुलदीप सिंह उर्फ दीपा उम्र करीब 55 साल पंचायत धनेटी भुरियाँ तहसील नूरपर के तौर पर हुई है ।

पुलिस ने मौके वारदात से शव को कब्जे में लेकर और मौके से मिले साक्ष्यों को जुटाकर जांच शुरू कर दी है  मृतक की  बेटी कल्पना और भतीजे मुनीश कुमार ने आरोप लगाया है कि कुलदीप की हत्या की गई है । परिजनों के अनुसार मौके पर खून से लथपथ पड़ा पत्थर , शराब की खाली बोतलें और ताश आदि सुराग भी इसी ओर पुख्ता इशारा कर रहे है कि मृतक की निर्मम हत्या की गई है ।

  प्राप्त जानकारी अनुसार वारदात दीवाली वाली शाम के सात बजे के करीब की बताई जा रही है जब कुछ लोग गांव में एक जगह ताश खेल रहे थे और उक्त व्यक्ति भी इस दौरान उधर से गुजर रहा था । इस दौरान कुछ लोग जो कि जुआ हार गए थे उनकी मृतक से मामूली बात पर कहासुनी हो गई । इसके कुछ देर बाद परिजनों को सूचना मिली कि कुलदीप उक्त जगह बेसुध पड़ा हुआ है जब परिजन उक्त जगह पहुंचे तो उक्त व्यक्ति की मौत हो चुकी थी । मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि कुलदीप की हत्या की गई है क्योंकि उसके सिर पर जोरदार प्रहार किया गया था और मौके पर खून से सना पत्थर भी हत्या का साफ इशारा कर रहा है । मामले की सूचना मिलने पर नूरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर कुछ लोगों से गहन पूछताछ की जा रही है । डीएसपी नूरपुर साहिल अरोड़ा ने पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस घटना के सारे साक्ष्य जुटाने में जुटी हुई है ।
शब का पोस्टमार्टम कर शब को परिजनों को सौंप दिया गया है।

Exit mobile version