January 22, 2025

जंगल में पेड़ से लटके मिले शव,मचा हड़कंप

0

सिरमौर / 16 जून / न्यू सुपर भारत ///

नाहन जिला मुख्यालय के साथ लगते ग्राम पंचायत सैन की सैर में हड़कंप मच गया. रामाधौण रोड पर जंगल में एक युवक और युवती के शव पेड़ से लटके पाए गए हैं. जिससे सनसनी फ़ैल गई है. जैसे ही इस घटना की जानकारी ग्रामीणों को मिली तो उन्होंने इसके बारे में पंचायत प्रधान को सूचित किया। पुलिस को भी घटना की जानकारी दी गई और पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस टीम ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कालेज एवं अस्पताल नाहन भेजा।

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक सिरमौर रमन कुमार मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरमौर योगेश रोल्टा और अन्य पुलिस अधिकारी जांच के लिए मौके पर पहुंचे। इसके अलावा राज्य फोरेंसिक टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है. पुलिस के मुताबिक, शव क्षत-विक्षत पाए गए और उनसे दुर्गंध आ रही थी। अनुमान लगाया जा रहा है कि कुछ दिन पहले ही उनकी मौत हुई है. शव इतना क्षत-विक्षत था कि उसकी पहचान करना नामुमकिन था। फिलहाल इस मामले को आत्महत्या के नजरिए से देखा जा रहा है, अटकलें ये भी लगाई जा रही हैं कि ये पूरा मामल प्रेम प्रसंग का हो सकता है. लेकिन जांच पूरी होने के बाद ही इसका खुलासा हो पाएगा।

उधर, पुलिस अधीक्षक सिरमौर रमन कुमार मीणा ने बताया कि प्रधान ग्राम पंचायत सैन की सैर ने पुलिस थाना सदर नाहन में फोन पर सूचना दी कि रामाधौण रोड पर पाइप लाइन के नीचे जंगल में एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका हुआ है। उक्त सूचना मिलने के बाद पुलिस थाना सदर नाहन की टीम मौके पर पहुंची. जांच के दौरान, पुलिस टीम को गांव तालो बोहला के साथ ठण्डा नाला में एक पेड़ पर एक अज्ञात पुरुष और एक महिला के शव मिले, जहां घटना हुई थी। दोनों शव सड़े गले थे इसलिए फिलहाल दोनों शवों की पहचान नहीं की जा सकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *