Site icon NewSuperBharat

बड़ू में 22 को डीसी करेंगी पीएनबी के ग्राहक संपर्क कार्यक्रम की अध्यक्षता

हमीरपुर / 21 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत

आम लोगों को बैंकिंग एवं ऋण योजनाओं की जानकारी उपलब्ध करवाने के लिए जिला अग्रणी बैंक पंजाब नेशनल बैंक 22 अक्तूबर को राजकीय बहुतकनीकी महाविद्यालय बड़ू में ऋण उन्मुख कदम एवं ग्राहक संपर्क कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है। सुबह 11 बजे आरंभ होने वाले इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त देबश्वेता बनिक करेंगी।

जिला अग्रणी प्रबंधक एसके सिन्हा ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान आम लोगों को बैंकों की विभिन्न ऋण योजनाओं की जानकारी दी जाएगी तथा पात्र लोगों को ऋण वितरित किए जाएंगे। जिला अग्रणी प्रबंधक ने लोगों से इस ऋण उन्मुख कदम एवं ग्राहक संपर्क कार्यक्रम में भाग लेने तथा बैंकों की विभिन्न ऋण योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की है।

Exit mobile version