ऊना / 20 अप्रैल / न्यू सुपर भारत
उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने आज गगरेट उपमंडल के तहत दो कंटेनमेंन जोन का निरीक्षण किया। उन्होंने कंटेनमेंट जोन के बेहतर प्रबंधन पर बल दिया तथा अधिकारियों से इनकी उचित निगरानी करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने कोविड की स्थिति को लेकर बैठक भी की, जिसमें एसडीएम विनय मोदी, बीएमओ, एसएचओ, तहसीलदार, नगर पंचायत दौलतपुर की सचिव तथा संक्रमण से प्रभावित ग्राम पंचायत मावा कोहलां, कुनेरन तथा भंजाल के प्रधान भी शामिल हुए। बैठक में राघव शर्मा ने कंटेनमेंट जोन की मैनेजमेंट, टेस्टिंग बढ़ाने तथा टीकाकरण के संबंध में चर्चा की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट जोन में निगरानी का बेहतर प्रबंधन हो तथा अधिकारी भी फील्ड में उतर पर स्वयं निरीक्षण करें।