Site icon NewSuperBharat

भारत स्काउट एंड गाइड स्थापना दिवस पर डीसी ऊना ने अदा की ध्वज फहराने की रस्म

सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में स्वयंसेवी संस्थाओं की अहम भूमिकाः डीसी



ऊना / 07 नवंबर / एनएसबी न्यूज़

भारत स्काउट एंड गाइड के स्थापना दिवस पर ऊना के एमसी पार्क में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने की। इस अवसर पर उन्होंने स्काउट एंड गाइड का ध्वज फहराने की रस्म अदा की और ध्वज को सलामी दी।


इस मौके पर डीसी ने विश्व बंधुत्व की भावना को स्काउटिंग का मूलमंत्र बताया। उन्होंने बताया कि सात नवंबर को इस संस्था की स्थापना हुई थी और तभी से यह संस्था नैतिक मूल्यों का विकास, सेवा भावना, चरित्र निर्माण, अनुशासन, व्यक्तित्व का विकास करने के लिए लगातार कार्य कर रही है।


उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में स्वयंसेवी संस्थाओं की भूमिका अहम है और स्काउट एंड गाइड संस्था भी इस काम में बढ़-चढ़ कर भाग ले रही है। आने वाले समय में भी जिला प्रशासन संस्था के सहयोग की अपेक्षा करता है।
इस अवसर पर उप-निदेशक उच्च शिक्षा पीसी राणा, जिला समन्वयक निर्मला शर्मा, प्रोमिला राणा सहित बड़ी संख्या में स्काउट व गाइड उपस्थित रहे।

Exit mobile version