February 24, 2025

जन जागरूकता के लिए उत्कृष्ठ कार्य करने वाले एनजीओ होंगे सम्मानितः डीसी

0

ऊना / 4 जनवरी / एन एस बी न्यूज़

उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने कहा है कि जन जागरूकता में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले जिला के एनजीओ को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक करने व सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजना के प्रचार-प्रसार में गैर सरकारी संगठनों की भी महत्वपूर्ण भूमिका रहती है और इस दिशा में कार्य करने वाले एनजीओ को सम्मान प्रदान किया जाएगा। यह बात उपायुक्त ने आज विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ एक बैठक में कही। उन्होंने कहा कि हाल ही में कुछ एनजीओ ने प्लास्टिक मुक्त अभियान तथा नशा के प्रति जागरूकता अभियान में बढ़-चढ़ कर कार्य किया, जिसके लिए जिला प्रशासन आभारी है।

बैठक में डीसी ने कहा कि जिला में बेहतर ढंग से काम कर रहे ऐसे एनजीओ के लिए 15 जनवरी को जिला स्तरीय शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें उन्हें सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की जाएगी, ताकि किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति को वह सही रास्ता दिखा सकें और प्रदेश सरकार की योजनाओं के माध्यम से उन्हें लाभान्वित किया जा सके। इसके लिए उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी विभागों के अधिकारियों को प्रेजेंटेशन तैयार करने के निर्देश दिए, जो 15 जनवरी को सभी एनजीओ को दिखाई जाएगी। उन्होंने कहा कि हर पात्र परिवार, व्यक्ति तथा दीन-दुखी की मदद की जानी चाहिए और यह काम जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। 

उपायुक्त ने कहा कि जिला स्तरीय इस शिविर के बाद उप-मंडल स्तर पर तथा उसके बाद पंचायती राज संस्थाओं तथा आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से जन कल्याणकारी नीतियों का प्रचार प्रसार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सिर्फ सरकार या प्रशासन के प्रयासों से ही सकारात्मक बदलाव संभव नहीं है, बल्कि इसमें आम लोगों की भागीदारी भी जरूरी है और बिना जन भागीदारी के कोई भी काम पूरा नहीं हो सकता है।

बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी सतनाम सिंह, जिला कल्याण अधिकारी, सुरेश शर्मा, परियोजना अधिकारी डीआरडीए संजीव ठाकुर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रमन कुमार शर्मा तथा डीएफएससी विजय सिंह हमलाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *