Site icon NewSuperBharat

डीसी की खनन नियमों के उल्लंघन  पर सख्त कार्रवाई

ऊना / 30 दिसंबर / न्यू सुपर भारत /

ऊना जिले में अवैध और अवैज्ञानिक खनन पर नकेल कसने की मुहिम में उपायुक्त जतिन लाल ने सोमवार को जिले में विभिन्न क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान खनन नियमों और वैज्ञानिक प्रक्रियाओं का उल्लंघन पाए जाने पर पांच खनन लीज़ को तीन महीने के लिए निलंबित कर दिया गया . 

निलंबित खनन इकाइयों में लखविंदर सिंह यूनिट 3 गोंदपुर बुल्ला,  लखविंदर सिंह यूनिट 1 पोलियां,  महादेव स्टोन क्रशर नंगल खुर्द, एसएस स्टोन क्रशर हलेरां बिलना और बिल्डिंग स्ट्रेच क्रशिंग ज़ोन पुबोवाल शामिल हैं.

इस मौके पर उपायुक्त ने कहा कि ऊना जिला प्राकृतिक संसाधनों से समृद्ध है, और इन संसाधनों का संरक्षण सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है। अवैज्ञानिक खनन न केवल पर्यावरण को नुकसान पहुंचाता है बल्कि स्थानीय समुदाय के लिए भी खतरा उत्पन्न करता है.अवैध खनन में लिप्त व्यक्तियों और खनन नियमों और वैज्ञानिक प्रक्रियाओं का उल्लंघन करने वाली इकाइयों पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी.

उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निगरानी तंत्र को मजबूत करने और अवैध खनन को रोकने के लिए नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए.

उन्होंने जनता से अपील की है कि वे अवैध अथवा अवैज्ञानिक खनन से संबंधित किसी भी गतिविधि की जानकारी पर तुरंत इसकी सूचना अधिकारियों को दें, ताकि इस प्रकार की गतिविधियों पर लगाम लगाई जा सके।

Exit mobile version