धर्मशाला / 26 सितंबर / न्यू सुपर भारत
उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने ज्वालामुखी, देहरा तथा जसवां प्रागपुर विस क्षेत्र में विधानसभा निर्वाचन-2022 की तैयारियों को लेकर निरीक्षण किया तथा संबंधित उपमंडलाधिकारियों एवं पुलिस उपाधीक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए। पुलिस अधीक्षक डा खुशाल शर्मा भी विजिट के दौरान साथ रहे।
उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों के मुताबिक जिला कांगड़ा में विधानसभा चुनावों को निष्पक्ष तथा शांतिपूर्वक तरीके से आयोजित करवाने के लिए तैयारियां आरंभ कर दी गई हैं। उन्होंने बताया कि ज्वालामुखी, देहरा तथा जसवां प्रागपुर के ढलियारा में विस चुनाव के लिए चयनित स्ट्रांग रूम तथा मतगणना केंद्रों का निरीक्षण किया गया तथा इसमें निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश संबंधित उपमंडलाधिकारियों को दिए गए हैं इसके साथ ही विधानसभा निर्वाचन के लिए कर्मचारियों को ट्रेनिंग देने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं ताकि मतदान प्रक्रिया बेहतर तरीके से संपन्न हो सके।
उन्होंने कहा कि सैन्य बल के ठहरने इत्यादि के प्रबंधों के बारे में भी विस्तार से चर्चा की गई है। उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि कांगड़ा जिला में 18 वर्ष से अधिक आयु के युवाओें का वोटर आईकार्ड के लिए पंजीकरण करवाने के लिए भी विशेष अभियान आरंभ किया गया था तथा इसमें कांगड़ा जिला में तीस हजार के करीब नए मतदाताओं का पंजीकरण किया गया है। उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि कांगड़ा जिला में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत नागरिकों को मतदान के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है ताकि मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी हो सके।