Site icon NewSuperBharat

डीसी राघव शर्मा ने पालकवाह व हरोली में निर्माणाधीन ऑक्सीजन प्लांट का किया निरीक्षण

ऊना / 16 जुलाई / न्यू सुपर भारत

उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने पालकवाह व हरोली में स्थापित किए जा रहे ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन कोरोना की संभावित तीसरी लहर की तैयारियों में जुटा है, जिसके लिए जिला ऊना में ऑक्सीजन युक्त बैड की क्षमता बढ़ाई जा रही है। जिलाधीश ने कहा कि हरोली में नेस्ले कंपनी के सहयोग से 500 एलपीएम क्षमता का प्लांट लगाया जा रहा है। प्लांट हरोली में पहुंच गया, पाइपलाइन बिछाई जा चुकी है, मैनिफोल्ड भी तैयार है और अब प्लांट को शीघ्र स्थापित कर उसे पाइपलाइन के साथ जोड़ा जाएगा।

उन्होंने कहा कि हरोली में प्लांट लगने के बाद 50 बैड पर ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध होगी। राघव शर्मा ने पालकवाह में भी ऑक्सीजन प्लांट को स्थापित करने के कार्य का भी जायजा लिया। उन्होंने कहा कि पालकवाह में 500 एलपीएम क्षमता का प्लांट लग रहा है, जिसके लिए अभी मैनिफोल्ड बनना है। राघव शर्मा ने कहा कि पालकवाह में एक आईसीयू भी प्रस्तावित है, जिसके लिए अलग से कंप्रैस्ड एयर पाइपलाइन बिछाई जाएगी।

पालकवाह में 101 ऑक्सीजन युक्त बैड उपलब्ध होंगे। साथ ही यहां पर एक डिजीसैट भी लगाया जाएगा।डीसी राघव शर्मा ने बाथू में तैयार हो रहे कोविड अस्पताल के निर्माण कार्य की भी जांच की। उन्होंने कहा कि यहां पर 80 ऑक्सीजन युक्त बैड उपलब्ध होंगे, जिसके लिए प्रत्येक बैड पर ऑक्सीजन प्वाइंट लगाया जा चुका है।

उन्होंने यहां पर बिजली के प्वाइंट्स जल्द से जल्द लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।इस दौरान सीएमओ डॉ. रमण कुमार शर्मा, डॉ. निखिल, बीएमओ डॉ. संजय मनकोटिया, एसडीओ अनिल द्विवेदी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version