डी.सी. और एस.पी. ने अधिकारियों की टीम के साथ अम्बाला शहर और छावनी के बाजारों का किया औचक निरीक्षण
-जो व्यक्ति बिना मास्क के मिले, उन्हें समझाया गया और किया गया सावधान
अम्बाला / 16 अप्रैल / न्यू सुपर भारत
अचानक कोरोना का संक्रमण बढऩे लगा है। आए दिन संक्रमित मरीजों में बढ़ौतरी हो रही है। इसको देखते हुए जिला प्रशासन भी चौकन्ना हो गया है। पिछले कईं दिनों से लोगों को जागरूक करने का काम जारी है। रात्रि कफ्र्यू का समय रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक का है। इसकी पालना करवाने के लिये भी सम्बन्धित अधिकारियों को पहले ही निर्देश दिये जा चुके हैं।
लोगों को सावधान और सजग रहने के लिये शुक्रवार को डी.सी. अशोक कुमार शर्मा, एस.पी. हामिद अख्तर ने अधिकारियों की एक टीम के साथ अग्रसेन चौक, कपड़ा मार्किट, मानव चौक, सैक्टर 9 के साथ-साथ कैंट में विजय रत्न चौक और राय मार्किट स्थित बिग बाजार का दौरा किया। डी.सी. ने दुकानदारों से बातचीत की तथा कहा कि ग्राहकों को बुलाना है, कोरोना को नही, इसीलिये सभी दुकानदार यह सुनिश्चित कर लें कि कोई भी ग्राहक दुकान के अंदर बिना मास्क के प्रवेश न करे। इसके लिये दुकानदारों को स्वंय मास्क पहनना सुनिश्चित करना होगा।
इस दौरान उन्होंने बैंक, मॉल, दुकानें, कपड़ा मार्किट सहित अन्य स्थानों का दौरा करते हुए लोग मास्क पहन रहे हैं या नहीं तथा अन्य आवश्यक हिदायतों की पालना हो रही है या नहीं इसकी वास्तविकता जांची।
उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा व एसएसपी ने सबसे पहले औचक निरीक्षण करते हुए अग्रसेन चौक स्थित आईसीआई बैंक का दौरा किया। यहां उन्होंने बैंक मैनेजर से जानकारी लेते हुए यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिये कि कोई भी स्टाफ का कर्मचारी बिना मास्क के व कोई भी उपभोक्ता बिना मास्क के परिसर में नहीं होगा। यदि नियमों की अवहेलना दिखी तो तुरंत प्रशासनिक कार्रवाई अमल में लाई जायेगी। इसके उपरांत उन्होंने कपड़ा मार्किट में जाकर विभिन्न दुकानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने दुकानदारों को स्पष्ट किया कि वे स्वयं तथा उनका स्टाफ मास्क पहनना, सामाजिक दूरी बनाए रखना तथा सैनिटाइजर इत्यादि का उपयोग सुनिश्चित करेंगे कि साथ ही जो ग्राहक दुकान में आता है वह मास्क पहनना सुनिश्चित करेगा।
उन्होंने कहा कि यह सावधानी हम सबके हित के लिए है, कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए आवश्यक हिदायतों की पालना सुनिश्चित करनी अनिवार्य है। जिन लोगों ने मास्क नहीं पहने हुए थे, उन्हें मास्क पहनने के लिए समझाया और मौके पर उपस्थित नायब तहसीलदार अभिनव गौतम को निर्देश दिये कि वे समय-समय पर कपड़ा मार्किट व अन्य स्थानों का निरीक्षण करना सुनिश्चित करेंंगे और यदि नियमों की अवहेलना पाई गई तो नियमानुसार कार्रवाई अमल मेंं लाई जायेगी।
उपायुक्त ने दुकानदारों को स्पष्ट किया कि यदि नियमों की अनदेखी हुई तो दुकानों को सील करने का काम किया जायेगा। इसलिए वे स्वयं नियमों के प्रति सजग रहें और दुसरों को भी जागरूक करें। सभी दुकानदार हो सके तो बाहर से आने वाले ग्राहकों के लिये मास्क और सैनिटाइजर इत्यादि की व्यवस्था रखें।
इसके उपरांत उपायुक्त ने मानव चौक, सेठी मार्किट, इंको चौक व अम्बाला छावनी में विजय रतन चौक, राय मार्किट के साथ-साथ बिग बाजार में भी जाकर नियमों की पालना हो रही है या नहीं उसकी जानकारी ली। उन्होंने बिग बाजार के मैनेजर सहित अन्य स्थानों पर दुकानदारों को कहा कि वे नियमों की शत प्रतिशत पालना सुनिश्चित करें। अन्यथा नियमों की पालना न होने पर नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जायेगी। उन्होंने एसडीएम अम्बाला छावनी व तहसीलदार को समय-समय पर बाजारों का निरीक्षण करने के निर्देश दिये। इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उपायुक्त ने बताया कि निरीक्षण के दौरान स्थिति जांची गई है। काफी संख्या में लोगों ने मास्क पहने रखे हैं, जिन लोगों ने मास्क नहीं पहने हंै उन्हें समझाते हुए चेतावनी भी दी गई है।
उपायुक्त ने यह भी कहा कि मास्क से सम्बन्धित चालान काटना प्रशासन का उद्देश्य नहीं है बल्कि कोविड-19 के दृष्टिगत आवश्यक हिदायतों की पालना सुनिश्चित करवाना है। उन्होंने लोगों से अपील की कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए वे नियमों के प्रति सजग रहें व सावधानी बरतें। इस मौके पर एसपी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि नाईट कफ्र्यू की पालना सुनिश्चित करने के लिए सम्बन्धित क्षेत्रों के एसएचओ को निर्देश दिये गये हैं। निर्देशों के तहत इसकी पालना भी हो रही है। यदि कहीं पर नियमों की अनदेखी पाई गई तो तुरंत कार्रवाई अमल मे लाई जायेगी। मास्क से सम्बन्धित चालान भी किए जा रहे हैं।
इस मौके पर एसडीएम सत्येन्द्र सिवाच, डीआईपीआरओ धर्मवीर सिंह, नायब तहसीलदार अभिनव गौतम, तहसीलदार अम्बाला छावनी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद रहे।