January 9, 2025

डीसी कार्यालय के एडीए नितिन किनरा बने एडीजे, डीसी ने दी बधाई

0

झज्जर / 22 नवम्बर / न्यू सुपर भारत

 जिला के डीसी कार्यालय में एडीए के पद पर कार्यरत नितिन किनरा का चयन एडीजे पद पर हो गया है। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने नितिन किनरा को परिश्रमी व कर्मठ अधिकारी बताया और उम्मीद जाहिर की वे करियर में उच्च स्तर पर पहुंचेंगे।  

उल्लेखनीय है कि रोहतक स्थित दुर्गा कालोनी निवासी 39 वर्षीय नितिन किनरा वर्ष 2013 में एडीए के पद पर नियुक्त हुए थे और पिछले एक वर्ष से डीसी कार्यालय में कार्यरत थे।
एक रोज पूर्व  हरियाणा उच्च न्यायपालिका की परीक्षा के घोषित परिणाम में उन्हें प्रदेशभर में तीसरा रैंक हासिल किया है।

दूसरी ओर  एडीजे पद पर चयनित  नितिन किनरा ने कहा कि उन्हें डीसी कैप्टन शक्ति सिंह, एडीसी सलोनी शर्मा, सीटीएम परवेश कादियान सहित जिला प्रशासन के अधिकारियों का पल पल पर पूरा सहयोग मिला। उन्होंने कहा कि वे वर्ष 2007 से नियमित रूप से प्रैक्टिस में हैं। उन्होंने कहा कि इंसान खुद पे भरोसा रखकर मेहनत करे तो सफलता अवश्य मिलेगी। उन्होंने अपनी इस सफलता पर डीसी कार्यालय के सभी कर्मियों, परिवार जनों,मित्रों और सगे संबंधियों का भी आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *