फतेहपुर / 21 दिसम्बर / रीता ठाकुर
डीसी कांगड़ा आर के प्रजापति ने शनिबार को उपमंडल फतेहपुर के तहत पड़ती पंचायत लोहारा के भेरता में चल रही श्री गायत्री गौधाम (गौशाला ) परिसर में चार लाख रु से निर्मित देबकी भबन का उदघाटन किया।
इस दौरान मुख्यतिथि के तौर पर शिरकत करने बाले डीसी कांगड़ा ने कहा प्रदेश सरकार का मुख्य उद्देश्य बेसहारा पशुधन को छत उपलब्ध करबाना है जिसके लिये प्रशासन भी अपने स्तर पर धन मुहैया करबाता हुआ गौसदनो के निर्माण में मुख्य भूमिका निभा रहा है ।
उन्होंने बातों ही बातों में उक्त गौशाला में बेसहारा पशुओं के उचित रख रखाब ब सही देखभाल किये जाने पर स्थानीय कमेटी सहित फतेहपुर प्रशासन की तारीफ की ।वहीं डॉक्टर सतीश शर्मा ने गौसदन के उत्थान के लिये 31 हजार रु सहायता राशि दी ।
इस मौके पर फतेहपुर प्रशासन की तरफ से एसडीएम फतेहपुर बलबान चन्द ,पूर्ब बिस प्रत्याशी भाजपा कृपाल परमार , डॉक्टर सतीश शर्मा , ओपी चौधरी ,गौशाला कमेटी प्रधान निर्मल सिंह ,उपप्रधान बिनय शर्मा ,गौरक्षक एबं प्रमुख समाजसेबी रघुबीर पठानिया ,माडु राम ,सुशील कुमार ,पंचायत प्रधान लोहारा नबीन कुमारी ,जेई एसएस कालिया ,एसडीओ गुरबख्श धीमान ,सहित अन्य गणमान्य ब्यक्ति उपस्थित रहे ।
फोटो कैप्शन -देबकी भबन का उद्घाटन करते डीसी कांगड़ा ब अन्य ।