डीसी ने पंचायत प्रतिनिधियों व पंचायत सचिवों को जारी किए निर्देश
ऊना / 26 फरवरी / न्यू सुपर भारत
जिला में अपराध व अन्य घटनाओं पर रोक लगाने तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने समस्त ग्राम पंचायत प्रधान व सचिवों को निर्देश जारी किए हैं।
उन्होंने कहा कि जिला में प्रवासी लोग, मजदूर, काश्तकार व अन्य व्यवसाय में संलिप्त व्यक्तियों को मकान व जमीन किराए पर देने से पूर्व उनके दस्तावेज़ों की जांच करें तथा उनका पंजीकरण स्थानीय पुलिस में करवाना भी सुनिश्चित करें।
उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से अपील की अगर कोई व्यक्ति आदेशों की अवहेलना करता है तो इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन व पुलिस को दें, ताकि उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जा सके।