Site icon NewSuperBharat

डीसी ने पूबोवाल, कुठारबीत व दुलैहड़ में किया तालाबों का निरीक्षण

ऊना / 23 मार्च / न्यू सुपर भारत

उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने हरोली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पूबोवाल, कुठारबीत व दुलैहड़ में बने तालाबों का निरीक्षण किया। इस दौरान डीएफओ ऊना सुशील कुमार, बीडीओ हरोली मुकेश, एससी पीडब्ल्यूडी जीएस राणा सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने डीएफओ ऊना को तालाबों के सौंदर्यीकरण हेतू शीघ्र प्लान तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने तालाबों के किनारे फलदार व छायादार वृक्ष लगाने को कहा ताकि गर्मियो ंमें स्थानीय लोगों को आरामदायक व स्वच्छ पर्यावरण मिल सके।

इसके अलावा बीडीओ हरोली को निर्देश दिए कि पूबोवाल में निर्माणाधीन पंचवटी पार्क के शेष बचे कार्य को जल्द पूर्ण करें ताकि स्थानीय लोगों को पार्क की सुविधा का लाभ मिल सके। इसके अतिरिक्त उपायुक्त ने बीडीओ को यह भी निर्देश दिए कि दुलैहड़ में पंचवटी पार्क के लिए मनरेगा के तहत बजट का प्रावधान कर शीघ्र पार्क का निर्माण कार्य आरंभ करवाएं।

Exit mobile version