डीसी ने जाना सडक़ हादसे में घायल विद्यार्थियों का हाल-चाल
झज्जर / 14 फरवरी / न्यू सुपर भारत
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने सोमवार को झज्जर-सांपला मार्ग पर हुए एक हादसे में घायल स्कूली विद्यार्थियों का हाल-चाल जानने के लिए वर्ल्ड कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंस का दौरा किया। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन से बच्चों के उपचार संबंधी जानकारी भी ली और आवश्यक निर्देश भी दिए।
उन्होंने अस्पताल में भर्ती बच्चों व उनके अभिभावकों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि अस्पताल में बच्चों की देखभाल को लेकर जिला प्रशासन गंभीरता से कार्य कर रहा है। अस्पताल प्रबंधन से भी उपचार से संबंधित जानकारी ली जा रही है।
उन्होंने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन ने सभी आवश्यक प्रक्रिया आरंभ कर दी थी और हादसे के जिम्मेवार के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।