January 9, 2025

डीसी ने किया आह्वान…राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर भाग लें मंडी जिलावासी

0

मंडी / 23 फरवरी / न्यू सुपर भारत

उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने मंडी जिला वासियों से चुनाव आयोग की राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया है। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने ‘मेरा वोट मेरा भविष्य- एक वोट की शक्ति’ की थीम के साथ यह प्रतियोगिता आरंभ की है, जिसमें भाग लेकर लाखों रुपये  के नगद इनाम जीते जा सकते हैं। सभी इच्छुक लोग थीम को ध्यान में रखकर 15 मार्च तक अपने आवेदन चुनाव आयोग के ईमेल पते वोटरकंटेस्ट एट दी रेट ईसीआई डॉट जीओवी डॉट आईएन पर कर सकते हैं।

अरिंदम चौधरी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के स्वीप (सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता) कार्यक्रम के तहत आयोजित इस प्रतियोगिता का मुख्य मकसद लोकतंत्र में हर एक वोट के महत्व को लेकर जन जागरूकता लाना है।

उन्होंने कहा कि भाग लेने हेतु प्रतिभागी प्रतियोगिता की वेबसाइट ईआईसीस्वीप डॉट एनआईसी डॉट आईएन एट कंटेस्ट पर विस्तृत दिशा-निर्देश, नियम और शर्तें पढ़ सकते हैं। उन्होंने विशेषकर युवाओं से आगे बढ़कर प्रतियोगिता में भाग लेने का आह्वान किया। आवेदन 15 मार्च तक चुनाव आयोग के ईमेल पते वोटरकंटेस्ट एट दी रेट ईसीआई डॉट जीओवी डॉट आईएन पर भेजे जा सकते हैं।

वहीं, तहसीलदार निर्वाचन विजय शर्मा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने इस प्रतियोगिता को तीन श्रेणियों – संस्थागत, पेशेवर और शौकिया श्रेणी में बांटा है। इन श्रेणियों में पांच कैटेगरी – प्रश्नोत्तरी, स्लोगन, गीत, वीडियो मेकिंग और पोस्टर डिजाइन प्रतियोगिता शामिल हैं। प्रत्येक श्रेणी में शीर्ष तीन विजेताओं को रोमांचक नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

वीडियो मेकिंग प्रतियोगिता में संस्थागत कैटेगरी के तहत प्रथम पुरस्कार 2 लाख, द्वितीय पुरस्कार 1 लाख और तृतीय पुरस्कार में 75 हजार रुपये दिए जाएंगे। वीडियो मेकिंग की पेशेवर कैटेगरी में पहला पुरस्कार में 50 हजार, दूसरा 30 हजार और तीसरा 20 हजार रुपये दिया जाएगा। वहीं शौकिया कैटेगरी में पहला पुरस्कार 30 हजार, दूसरा 20 हजार और तृतीय 10 हजार रुपये रखा गया है।

संगीत प्रतियोगिता में संस्थागत कैटेगरी के तहत प्रथम पुरस्कार 1 लाख, द्वितीय पुरस्कार 50 हजार और तृतीय पुरस्कार में 30 हजार रुपये दिए जाएंगे। वहीं पेशेवर कैटेगरी में पहला पुरस्कार 50 हजार, दूसरा 30 हजार और तीसरा 20 हजार रुपया दिया जाएगा।

इसी तरह संगीत की शौकिया कैटेगरी में पहला पुरस्कार 20 हजार, दूसरा 10 हजार और तृतीय 7500 रुपये रखा गया है। स्लोगन प्रतियोगिता में पहला पुरस्कार बीस हजार, दूसरा 10 हजार और तीसरा 7500 रुपये रखा गया है। इसके अलावा 50 प्रतिभागियों को दो-दो हजार रुपये सांत्वना पुरस्कार के तौर पर दिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *