Site icon NewSuperBharat

डीसी ने जिलावासियों को दी रंगों के त्यौहार होली की बधाई

झज्जर / 16 मार्च / न्यू सुपर भारत

डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने रंगों के त्यौहार होली व धुल्हंडी की जिलावासियों को शुभकामनाएं दी है। रंगों के पर्व होली के अवसर पर अपने शुभकामना संदेश में कैप्टन शक्ति सिंह ने जिलावासियों से अनुरोध भी किया कि होलिका दहन के साथ नफरत व कटुता को भी खत्म कर देना चाहिए ताकि समाज में भाईचारा व एकता की भावना का विकास हो।  

कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि रंगों के त्यौहार होली को आपसी भाईचारा व उल्लास के साथ मनाया जाना चाहिए। भारतीय संस्कृति में त्योहारों का विशेष महत्व है। सभी त्यौहार सामाजिक सौहार्द का संदेश देते हैं। उन्होंने कहा कि होली के अवसर पर जिला में दंगल व अन्य कार्यक्रम आयोजित होते हैं। इन आयोजनों में भागीदारी करने से भी पर्व की गरिमा बढ़ती है।

उन्होंने होलिका दहन से अगले दिन दुल्हेंडी को लेकर जिला निवासियों विशेषकर नौजवानों से अपील करते हुए कहा कि नशा करके वाहन न चलाए व हुड़दंग न मचा कर एक दूसरे के साथ मिलजुल कर  त्यौहार मनाए। किसी भी पर्व की गरिमा सौहार्द से बनती है। ऐसे में सभी जिलावासी इस बार होली के अवसर पर उमंग व उल्लास के साथ पर्व की शोभा बढ़ाए।

Exit mobile version