डिप्टी कमिश्नर ने भूमि एवं जल सरंक्षण विभाग के जिले में विकास कार्यों की जारी की पुस्तिका
होशियारपुर / 27 अप्रैल / न्यू सुपर भारत
डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने आज यहां भूमि एवं जल सरंक्षण विभाग के होशियारपुर मंडल/जिले में करवाए गए अलग-अलग विकास कार्यों संबंधी एक पुस्तिका रिलीज की, जिसमें विभाग की ओर से अलग-अलग सरकारी स्कीमों के अंतर्गत करवाए कार्यों की विस्तार से जानकारी दी गई है।
वर्णनीय है कि पुस्तिका में रेन वाटर रिचार्जिंग स्ट्रकचर, जमींदोज नालों के संयुक्त व निजी प्रोजैक्ट ड्रिप इरीगेशन सिस्टम, बरसातों के दौरान भूमिखोर को बचाने के लिए क्रेट वायर स्ट्रक्चर आदि का विवरण फोटो सहित दिया गया है। पुस्तिका रिलीज करने के मौके पर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(विकास) हरबीर सिंह व मंडल भूमि रक्षा अधिकारी नरेश गुप्ता भी उपस्थित थे।