January 9, 2025

डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने जिले के सभी खंडों के लिए नियुक्त पोलिंग स्टाफ को दिए आवश्यक निर्देश

0

झज्जर / 26 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत

 पंचायत आम चुनाव-2022 के लिए 30 अक्टूबर व दो नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर पोलिंग स्टाफ व अन्य संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए जिले के सभी सातों खंडों की बुधवार को रिहर्सल की गई। जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत)एवं उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने झज्जर, मातनहेल, माछरौली और साल्हावास खंड के लिए  राजकीय नेहरू स्नातकोत्तरमहाविद्यालय सभागार में, बादली खंड के लिए चौ धीरपाल राजकीय महाविद्यालय बादली में , खंड बहादुरगढ़ के लिए राजकीय महिला महाविद्यालय बहादुरगढ़ में और खंड बेरी के लिए खेल स्टेडियम बेरी में आयोजित रिहर्सल में उपस्थित  सेक्टर मजिस्ट्रेट व सेक्टर सुपरवाइजर अधिकारी और पोलिंग  पार्टियों   को संबोधित किया।

डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने प्रशिक्षण शिविर में पहुंचे अधिकारियों व कर्मचारियों को चुनाव प्रक्रिया के निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। प्रशिक्षण शिविर में पोलिंग स्टाफ को ईवीएम की कार्यप्रणाली व चुनाव प्रक्रिया संबंधी दस्तावेजों की आवश्यक जानकारी दी गई। कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि राज्य चुनाव आयोग हरियाणा द्वारा पीठासीन अधिकारियों के कार्यों को लेकर हैंडबुक तैयार की गई है। मतदान से पहले सभी पीठासीन अधिकारी इस हैंडबुक का अच्छी तरह अध्ययन करें।

इसके साथ ही मतदान से पहले आपको किट में तीन तरह की सामग्री मिलेगी जिसमें पहली में बूथ से संबंधित मतदाता सूची व अन्य दूसरी में चुनाव संबंधी फार्म तथा तीसरी जनरल आइटम्स कार्बन पेपर व स्टैंप पैड आदि होंगे। इसी तरह मतदान के दिन सुबह एक इमारत में अलग-अलग मतदान केंद्रों के पीठासीन अधिकारी आपस में घड़ी का मिलान करें फिर पोलिंग एजेंट्स के साथ समय का मिलान करें। अगर इमारत में एक ही मतदान केंद्र है तो पीठासीन अधिकारी पोलिंग एजेंट्स के साथ अपनी घड़ी का मिलान कर लें।

डीसी ने कहा कि मतदान प्रक्रिया के दौरान सबसे महत्वपूर्ण बात यह रहेगी कि मतदान की गोपनीयता भंग नहीं होनी चाहिए। मतदान के दौरान किसी मतदाता को लेकर संशय हो जाए तो उसे साइड में करते हुए अगले मतदाता को बुलाकर मतदान जारी रखा जाए। मतदान समाप्ति के समय स्लिप बांटने का कार्य पंक्ति के अंतिम व्यक्ति से शुरू किया जाए। पोलिंग पार्टियों को मिलने वाली ईवीएम मशीन किसी भी हालत में निजी स्थान पर नहीं रखी जाएंगी। जिला प्रशासन ने इस बार मतगणना केंद्र पर अंतिम समय में दस्तावेज जमा करने में होने वाली  देरी को रोकने के लिए सभी फार्म्स को उनके लिफाफों के साथ अटैच किया है।

पोलिंग स्टाफ की रिहर्सल में खंड निर्वाचन अधिकारियों ने राज्य चुनाव आयोग हरियाणा की नियमावली की जानकारी देते हुए बताया कि मतदान के दिन सबसे पहले पोलिंग एजेंट्स की उपस्थिति में मॉक पोल अवश्य कराए। अगर पोलिंग एजेंटस समय पर न पहुंचे तो सुपरवाइजर्स व केंद्र पर पहुंचे मतदाता की उपस्थिति में अवश्य कराया जाए। चुनाव के लिए आपको ईवीएम की कंट्रोलिंग व बैलेट यूनिट मिलेंगी अगर मतदान के दौरान किसी मशीन में खराबी आती है तो दोनो मशीन बदली जाएंगी। नई मशीन से भी मतदान आरंभ करने से पहले मॉक पोल अवश्य कराएं।

पोलिंग स्टाफ एक दिन पहले मतदान केंद्र पर पहुंचकर आयोग के नियमानुसार कार्य करें।रिहर्सल के दौरान झज्जर में अतिरिक्त उपायुक्त सलोनी शर्मा, एसडीएम रविंद्र कुमार, जिप सीईओ प्रदीप कौशिक,डीएफओ विपिन कुमार, डीआरओ प्रमोद चहल, बादली में एसडीएम विशाल, एएसपी अमित यशवर्धन, बहादुरगढ़ एसडीएम अनिल कुमार यादव, बीडीपीओ राजाराम और बेरी में एसडीएम रविंद्र मलिक मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *