Site icon NewSuperBharat

डीसी आदित्य नेगी ने दी दीवाली की शुभकामनाएं, पर्यावरण संरक्षण में मांगा सहयोग

शिमला / 23 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत

उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए जिलावासियों से पर्यावरण संरक्षण में सहयोग देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि दीपावली खुशियों एवं रोशनी का त्यौहार है, लेकिन दीपावली के दौरान छोड़े जाने वाले तेज आवाज के पटाखे पर्यावरण के साथ-साथ लोगों के स्वास्थ्य के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं। 

आदित्य नेगी ने कहा कि सभी ग्रीन पटाखे चलाएं क्योंकि अन्य पटाखों से वायु प्रदूषण फैलता है। इन पटाखों के जलने से नाइट्रोजन डाइऑक्‍साइड, सल्फर डाइऑक्साइड जैसी हानिकारक गैसे निकलती हैं जिनसे अस्थमा व ब्रॉन्‍काइटिस जैसी सांसों से संबंधी समस्याएं हो सकती हैं।डीसी आदित्य नेगी ने कहा कि पटाखे चलाने का समय रात 8 से 10 बजे तक निर्धारित किया गया है तथा सभी जिला प्रशासन का सहयोग करें। 

Exit mobile version