डीएवी सेनटेनरी पब्लिक स्कूल ऊना के बच्चों ने प्रदुषण नियंत्रण व पॉलीथीन निषैध रैली निकाल लोगों को किया जागरूक
प्रदुषण नियंत्रण व पॉलीथीन निषैध रैली निकाल लोगों को किया जागरूक
–एलकेजी से लेकर 12वीं तक के छात्रों में करवाई विभिन्न प्रतियोगिताएं
ऊना, 31 अगस्त :
डीएवी सेनटेनरी पब्लिक स्कूल ऊना में शनिवार को स्वतंत्र कम्पनी एनसीसी ऊना के कमाडेंट कर्नल संकेत दियो के आदेशानुसार फुट पालिसिंग गतिविधि के अंतर्गत प्रदुषण नियंत्रण व पॉलीथीन निषैध रैली का आयोजन किया गया। रैली में लगभग 40 कैडेटों ने भाग लिया। स्कूल के प्राचार्य अतुल महाजन ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह रैली स्कूल से मुख्य बाजार से होते हुए स्कूल प्रांगण में समाप्त हुई। रैली में कैडेटों ने नारों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। वहीं दूसरी ओर स्कूल में एलकेजी से लेकर कक्षा 12वीं तक के छात्रों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। कक्षा एलकेजी व यूकेजी के लिए शब्द पहचान व आकार की पहचान, कक्षा प्रथम, द्वितीय व तृतीय के लिए पेपर कटिंग, कक्षा 5वीं व छठी के लिए अंतरसदनीय एकल नृत्य प्रतियोगिता, कक्षा 8वीं से 10वीं के लिए बेकार वस्तुओं की आकृति बनाना तथा कक्षा 11वीं व 12वीं के लिए कोलॉज प्रतिस्पर्धा करवाई गई। निर्णायक मंडल की भूमिका में एसडीएम हरोली की धर्मपत्नी शिल्पा शर्मा ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर विजेता रहे बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर एनसीसी प्रभारी तिलक राज, सुदेश कपिल, देवेन्द्र और राजेश आंगरा सहित स्कूल स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।