Site icon NewSuperBharat

दंगल आयोजन व टमक पूजन से पनोह में गूगा मेला संपन्न

गुगा मेला के समापन अवसर पर आयोजित दंगल में गुग्गा दंगल सम्राट मुकेश डभाल को सम्मानित करते गुगा मंडली प्रमुख रामदास व अन्य सदस्य ।

दंगल आयोजन व टमक पूजन से पनोह में गूगा मेला संपन्न

घुमारवीं / पवन चंदेल
घुमारवीं उपमंडल की ग्राम पंचायत फटोह के गांव पनोह में गुगा मेला का समापन गुगा मंडली द्वारा आयोजित दंगल से हुआ। इस अवसर पर दंगल में ना केवल जिला के बल्कि प्रदेश व विभिन्न राज्य के पहलवानों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की तथा लोगों को पहलवानी के दांवपेच दिखाकर भरपूर मनोरंजन किया ।
दंगल के आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि स्थानीय समाजसेवी व सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी बलदेव शर्मा ने शिरकत की तथा अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि पुराने समय से दंगल लोगों के लिए भरपूर मनोरंजन का साधन रहा है । उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं राजाओं के समय में तो बड़े-बड़े फैसले भी दंगल के आयोजन से ही संपन्न हो जाते थे । इस अवसर पर मुकेश द बाल गूगा सम्राट रहे । जबकि उपविजेता कुलबीर जम्मू रहे । जबकि सेमीफाइनल में पहला मुकाबला कुलबीर जम्मू व बलबीर चिल्ला के बीच में हुआ । दूसरे मुकाबले में मुकेश व अजय मंडी के बीच मुकाबला हुआ । लोगों में दंगल के प्रति रुझान का अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि लोग रात 9:00 बजे तक दंगल स्थल पर अंतिम कुश्ती का लुत्फ उठाने के लिए अपने स्थान पर डटे रहे । इस अवसर पर गुगा मंडली प्रमुख रामदास गुगा मंडली कमेटी अध्यक्ष कैप्टेन सुरजीत कवर ने मेले में लोगों की सहभागिता पर विशेष आभार प्रकट किया ।समापन अवसर पर जिला भाजपा महामंत्री भीम सिंह चंदेल , पंचायत फटोह प्रधान कुलदीत ठाकुर ,उपप्रधान बेसरिया राम संधू , समाजसेवी युवा राकेश कुमार संधू, , मंडली सदस्य सुंकाराम , बंसी राम, गरजा राम , रोशन लाल , काशीराम , बेलिया राम ,श्यामलाल सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे ।.

Exit mobile version