नंगलभुर 30 सितंम्बर ( विकास ).
थाना डमटाल के अतिरिक्त प्रभारी रमेश चंद बैंस ओर उनकी पुलिस टीम द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग 44 छन्नी में गश्त कर रहे थे तब छन्नी गांव से अंचल पुत्र विद्यासागर अपने ग्राहक को चिट्टा देने जा रहा था उसी समय पर अतिरिक्त डमटाल थाना प्रभारी रमेश चंद बैंस की टीम गश्त कर रही थीं दोनों लोग पुलिस को देखकर युवक मोके से भागने की कोशिश करने लगा लेकिन पुलिस पार्टी ने दोनों आदमियों को मौके पर ही धर दबोचा पुलिस द्वारा युवक की तलाशी लेने पर आरोपी अंचल पुत्र विद्यासागर 52 साल निवासी मलाडी तहसील इन्दौरा जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश से 6.34 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया युवक से मिली नशे की खेप को अपने कब्जे में लेकर आरोपी को हिरासत में लिया गया और उसे डमटाल पुलिस थाना लाया गया डीएसपी नूरपुर डॉ साहिल अरोड़ा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया की गुप्त सूचना के आधार पर डमटाल पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग 44 छन्नी में के गश्त कर रहे थे जैसे ही आरोपी गश्त के दौरान पुलिस पार्टी को देखकर भागने लगे पुलिस ने आरोपी को चिट्टा बेचते ग्रहक के साथ युवक को चिट्टे की खेप सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है आरोपी के खिलाफ डमटाल पुलिस थाना में 21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है|
फोटो 1 पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी