Site icon NewSuperBharat

डमटाल पुलिस ने चिट्टे का मुख्य सरगना 32.8 ग्राम चिट्टे सहित किया गिरफ्तार

*डमटाल पुलिस ने चिट्टे का मुख्य सरगना आकाश को भदरोया से 32.8 ग्राम चिट्टे सहित गिरफ्तार किया

**काफी समय से भदरोया में कर रहा था चिट्टे की सप्लाई

इंदौरा 31 अक्टूबर(विकास)

एस एस पी  विमुक्त रंजन के दिशानिर्देश के अनुसार नशे के खिलाफ चलाए गए  विशेष अभियान के तहत भदरोया गांव में पिछली देर रात को पुलिस थाना डमटाल के प्रभारी हरीश गुलेरिया अपनी पुलिस टीम सहित पिछली देर रात को 10 बजे गश्त कर रहे थे कि गश्त के दौरान उन्होंने भदरोया में जमवाल रेस्टोरेंट से कुछ दूरी पर पुलिस ने एक एक्स यू.बी. गाडी़ नम्बर HP-38C 7787 को रोका और गाड़ी की तलाशी लेने पर उस गाड़ी में से  32.8 ग्राम चिटटे हेरोइन सहित रात 11.30 एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता प्राप्त की है

थाना प्रभारी हरीश गुलेरिया ने बताया है कि आरोपी की पहचान आकाश कुमार उर्फ कांशी पुत्र जोगिंदर पाल निवासी  भदरोया के रुप में हुई है ।आरोपी को गिरफ्तार करके थाना डमटाल में लाया गया और आरोपी के खिलाफ एन डी पी सी एक्ट के अधीन  मामला दर्ज कर लिया गया है डमटाल थाना प्रभारी हरीश गुलेरिया ने बताया कि आकाश उर्फ काशी काफी समय से भदरोया के आसपास गांव में नवयुवकों को चिट्टा सप्लाई करता हैं और गांव वासियो ने गुप्त सूचना दी थी आकाश नाम का आदमी  गांव में चिट्टा सप्लाई करता हैं कई युवकों को चिट्टे का आदी बना दिया हैं आज डमटाल पुलिस ने आकाश को पकड़ने में सफलता हासिल की हैं और उन्होंने कहा आगामी कारवाई शुरु कर दी गई है मामला दर्ज होने पुष्टि डीएसपी नूरपुर डां साहिल आरोड़ा ने की है ।

फोटो 1 पुलिस द्वारा पकड़ा गया मुख्य आरोपी

Exit mobile version