Site icon NewSuperBharat

डमटाल पुलिस ने सगेड पुल से एक युवक से 7.05 ग्राम चिट्टा बरामद किया

नंगलभुर 6 दिसंबर(विकास). एसपी विमुक्त रंजन के निर्देशो के चलते थाना डमटाल के अंतर्गत डमटाल में डमटाल पुलिस सब इंस्पेक्टर मोहिंदर कुमार ने अपनी पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली सगेड पुल पर एक आदमी एक चिट्टे की तस्करी कर रहा और डमटाल पुलिस सब इंस्पेक्टर महेंद्र कुमार अपनी पुलिस टीम के साथ सगेड पुल में नाका लगाया हुआ था छन्नी की ओर से मोटरसाइकिल से एक आदमी आ रहा था पुलिस को देखकर भागने लगा पुलिस कर्मचारी ने युवक को पकड़ लिया पुलिस कर्मचारी ने युवक की तलाशी ली तलाशी के दौरान उस महिला से 7.05 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ चिट्टा बरामद करने बाद युवक को हिरासत में लिया गया

डमटाल पुलिस के सब इंस्पेक्टर महेंद्र कुमार ने बताया चिट्टे सहित पकड़ा गया युवक की पहचान राजकुमार पुत्र अशोक कुमार आयु 41 गांव छन्नी निवासी के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ एन डी पी सी के खिलाफ थाना डमटाल में मामला दर्ज कर लिया गया है

डीएसपी साहिल आरोड़ा यह बताया कि एक युवक को छन्नी गांव से चिट्टा सहित गिरफ्तार किया हैं इसका सारा परिवार चिट्टे की तस्करी करता हैं इनके पूरे परिवार पर कई मामले दर्ज हैं आज डमटाल पुलिस थाना के कर्मचारियों ने पकड़ने सफलता हासिल की है अब युवक से पुश्ताश चल रही है उसने चिट्टा किस से खरीदा हैं महिला से पूछताछ करके आगामी कार्रवाई अमल में आई जा रही है ।

फोटो केप्शन 1 पुलिस द्वारा हिरासत में लिया आरोपी

Exit mobile version