डमटाल पुलिस ने एक आदमी से 3 किलो 700 ग्राम भुक्की पकड़ी
नंगलभुर 24 सितंमबर ( विकास ) एसपी विमुक्त रंजत के दिशानिर्देश अनुसार डमटाल में नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत डमटाल पुलिस ने डमटाल के पास गुप्त सूचना के आधार पर लगाए गए गशत के दौरान एक आदमी के गुप्त सुचना के आधार उसके घर छापा मारकर एक युवकों को पुलिस ने चूरा पोस्त ( भूककी ) सहित गिरफ्तार किया है। डमटाल पुलिस थाना के प्रभारी हरीश गुलेरिया और शेर सिहं टीम ने संयुक्त तोर पर पुलिस बल के साथ डमटाल सिरत पंचायत बार्ड नबर 9 मे घर मे दविश देकर भूक्की पकड़ी गई है पुलिस द्वारा घर की तलाशी लेने पर आदमी को पकड़ा जिसकी पहचान शशिपाल पुत्र गुरदियाल सिहं निवासी बार्ड नबर 9 डमटाल की जब पुलिस द्वारा तलाशी ली गई तो 3 किलो 700 ग्राम चूरा पोस्ट ( भूक्की ) बरामद किए गई है एक आरोपिये के खिलाफ डमटाल पुलिस थाना में मामला दर्ज किया गया है ओर उनसे पूछताछ की जा रही है कि इतनी बड़ी खेप कहा से ओर किसको सप्लाई की जा रही थी और कौन कौन इस कड़ी में उनके शामिल हैं पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है नूरपूर के डीएसपी साहिल आरोड़ा ने कहा कि हमारी टीम दिन रात काम कर रही है नशे के कारोवार करने वालो पर चोविस घटे नजर लगी हुई है
फोटो 1 पुलिस ने पकड़ा हुए आरोपी एव बरामद की गई भुक्की