November 16, 2024

हादसों का शहर बना डमटाल

0

ठाकुर राम गोपाल मंदिर  डमटाल के मुख्य गेट पर लगा  रहा है घंटों जमा ।

नंगलभुर 12 अक्टूबर (विकास). राष्ट्रीय राजमार्ग 44 डमटाल में जो गाड़ियां डमटाल मंडी में आती है ट्रक के चालक रोड पर खड़े कर देते हैं जिस आये दिन कोई न कोई हादसा होता रहता है ठाकुर राम गोपाल  मंदिर के मुख्य द्वारा पर लगभग रोज गाड़ियों द्वारा जाम लगा दिया है जोकि नैशनल हाईवे तक चला जाता है ,डमटाल अनाज मंडी है और भारी भरकम ट्रक आते है उनका लोडिंग -अवोडिंग का कोई और तय समय नहीं है ।जिसके कारण हर रोज जाम लगा रहता है मंडी का गेट दूसरी तरफ है जिसका गाड़ियों वालें कम प्रयोग करते है । रेलवे फाटक से लेकर नैशनल  हाईवे तक सड़क के दोनों तरह गाड़ियां खड़ी रहते है । जिससे मंदिर में आने -जाने वाले भक्तों व स्कूल को जाने वाले बच्चों व लोकल पब्लिक को कई देर तक इस जाम में फसें रहते है ,अगर कोई बीमार व्यक्ति (मरीज ) डांक्टर के पास जा रहा होता है तो भी जाम में फसा रहता है । भक्त बहार से मंदिर को देखने व पूजा हेतु आते है वह भारी जाम व रस को देखकर वापिस  लौट जाते है ।जिससे हमें बहुत दुख होता है और कई बार भारी जाम से बड़े हादसे भी हो चुके है और होने पर अग्रसर है हमारा आपसे यही आग्रह करते है कि रेलवे फाटक से लेकर मुख्य गेट तक जैलो लाइन लगा दी जाएं ,जिसमें समस्या का समाधान हो सकें जिससे कोई बड़ी दुघर्टना टाली जा सकें ।इस मौके पर मनोज कुमार ,दीपक कुमार ,मोहन लाल ,कृष्ण कुमार ,दिनेश कुमार आदि उपस्थित रहे । जब हमने यातायात प्रभारी कुलभूषण गुलरिया से बात की उन्होंने कहा कि जो चालक रोड पर ट्रक खड़े करते है हम उनका यातायात नियमों के अनुसार उन पर कार्रवाई कर रहे जिससे किसी को भी कोई मुश्किल का सामना न करना पड़े

फोटो गोपाल मंदिर के गेट पर खड़ी गाड़िया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *