December 23, 2024

होमगार्ड जवानों के साथ हो रहे दीर्घकालीन अन्याय पर क्यों चुप है भारतीय मीडिया : जोगिंदर सिंह

0

डल्हौजी / 15 जुलाई / राजेश्वर बहल:- आज आल इंडिया होम गार्ड कल्याण संघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता जोगिंदर सिंह के एक प्रेस रिलीज में कहा है कि सम्पूर्ण भारतवर्ष में प्रतिदिन प्रत्येक पल विभिन्न प्रकार की घटनाएं घटित होती रहती हैं, जिन पर लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ कहलाने वाला मीडिया अवश्य अपनी प्रतिक्रिया देता है, दबे हुए, कुचले हुए, निम्न से लेकर उपरी वर्ग तक की अच्छी बुरी सभी प्रकार की गतिविधियों से समाज को अवगत कराता है ! बेजुबानों की जुबान बनता है मीडिया, असहाय तथा मजबुर लोगों की सहायता करता है मीडिया, जिनमें केरल में एक गर्भवती हथिनी के साथ हुई बर्बरता, देश की बेटियों से दुराचार, सेनाओं का पराक्रम, सरकारों की उपलब्धियां, दबंगो पर कार्यवाही यानिकि एक छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी घटना को उजागर करता है मीडिया फिर चाहे वो किसी छोटे निम्न वर्ग समुदाय से जुड़ा हो या फिर किसी बड़े व्यक्ति विशेष से !
मैं स्मरण दिलाना चाहता हूं भारतीय मीडिया को कि 1946 से लेकर आज 2020 तक की अवधि में दोनों विश्व युद्ध में अपनी जान तक न्योछावर कर देने वाले, देश की आंतरिक सुरक्षा, कानून वयवस्था, चुनावी जिम्मेवारी, आपातकाल जिम्मेवारी को अपने साथी कर्मचारी से तीन गुना कम सैलरी पर, सुख सुविधाओं के अभाव में, अपनी परिवारिक खुशियों का त्याग करके, धूप, बारिश, विकट से विकट परिस्थिति में, देश के लिए गोली तक खाने वाले, देश सेवा को पूर्ण ईमानदारी से व ड्यूटी पर मुस्तैद होते हुए बड़े से बड़े अपराधी को पकड़ने वाले, भारतीय संविधान में अंकित सभी मौलिक अधिकारों का हक रखने वाले, भारत देश के वर्दीधारी जवान, भारत देश के नागरिक कहलाने वाले, हर जाति, हर मज़हब, हर मोहल्ले,हर गांव, हर विधानसभा क्षेत्र, हर जिले, हर संसदीय क्षेत्र, हर राज्य से ताल्लुक रखने वाले होमगार्ड जवानों के साथ हो रहे दीर्घकालीन अन्याय पर भारतीय मीडिया चुप क्यों है ! हम मीडिया से यह निवेदन करना चाहते हैं कि वो होम गॉर्ड के जवानों का भी साथ दे ताकि होम गार्ड के जवानों को भी इंसाफ मिल सके ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *